कारण जिससे महिलाएं शादी के बाद करियर छोड़ देती हैं

अभी के समय में बहुत ही ऐसी महिलाएं हैं जो अपने घर और अपना करियर बहुत अच्छे से संभाल पा रही हैं पर फिर भी बहुत से ऐसे केसेस है जहां महिलाएं शादी के बाद अपने करियर को कंटिन्यू नहीं कर पाती हैं जिसकी वजह आपको वेब स्टोरी द्वारा बताएंगे ( insta credit - wedding Sutra)

फैमिली रिस्पांसिबिलिटी

फैमिली को संभालना बहुत आसान नहीं है अपने दिन भर का बहुत समय अपने परिवार को संभालने में ही चला जाता है जैसे कि बच्चों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है इसीलिए वह अपना कैरियर कंटिन्यू नहीं कर पाती हैं ( image credit - first cry parenting)

करियर ऑपच्यरुनिटी

बहुत सी फील्ड में ऐसा भी होता है की शादी के बाद जिस चीज में हम कैरियर बन जाए बनाना चाहते हैं उसे चीज में हम अपना करियर बनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं जिस वजह से हमें थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ता है ( insta credit - mom Junction)

वर्क - लाइफ बैलेंस ना होना

शादी के बाद अपने ऑफिस वर्क और अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि उनकी लाइफ में काम बढ़ने लगता है जिससे महिलाएं करियर की तरफ ध्यान नहीं दे पाती है ( image credit - Pinterest)

वर्कप्लेस डिस्क्रिमिनेशन

वर्कप्लेस पर बहुत बार महिलाओं और पुरुष के बीच में कंपैरिजन कर जाता है क्योंकि सबके हिसाब से पुरुष ही हर चीजों में सक्षम होते हैं और महिलाएं उनके मुकाबले इतनी ताकतवर नहीं होती है ( image credit - freepik)

पर्सनल चॉइस

जीवन में बहुत सी चीज अपने हिसाब से करी जाती है इसीलिए बहुत सी ऐसी महिलाएं होती हैं जो शादी के बाद अपने मन से कैरियर को कंटिन्यू नहीं करना चाहती है क्योंकि उनकी अपनी अलग प्रायोरिटी होती है ( image credit- the women journal)