तलाकशुदा महिला को सुनने पड़ते हैं ये तानें

रिश्ते को चलाने की जिम्मेदारी पति-पत्नी और दोनों साथी की होती है और जब बात डाइवोर्स की होती है इसमें दोनों दंपति की आपसी मंजूरी होती है पर समाज में हमेशा सवाल केवल महिला के ऊपर ही आते हैं, आज इस वेब स्टोरी द्वारा जानें उन सभी तानों के बारे में-(image credit - American psychology Academy)

तलाक से अच्छा जैसा भी हो रिश्ता चला लेती

दंपति के बीच में जब रिश्ते में खराबी आती है उस पर समाज ध्यान नहीं देता परंतु जब वह उसे खराब रिश्ते से निकलना चाहते हैं और तलाक को स्वीकार करना चाहते हैं तब पूरा समाज उनके खिलाफ हो जाता है और दो ज्यादातर महिलाओं पर ही जाता है ( image credit-Adobe stock)

तलाक के बाद कौन अपनाएगा

समाज में महिलाओं के लिए यही सोचा जाता है कि एक महिला अपना जीवन केवल एक पुरुष पर निर्भर होकर निभा सकती है इसीलिए डाइवोर्स के बाद यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा प्रश्न बन जाता है कि उनको स्वीकार कौन करेगा जो कि बहुत ही निंदनीय प्रश्न होता है (image credit-Brides)

रिश्ते में अपना हक जमाती होगी

किसी भी पति-पत्नी के बीच में डाइवोर्स के बहुत सारे रीजन हो सकते हैं जिनमें से एक रीजन में लोग यह समझते हैं कि केवल महिला ही अपने पति पर हक जमाती होगी और अपनी आजादी के लिए उन्होंने डिवोर्स को स्वीकार किया ( image credit-Amicabe)

घर गृहस्ती नहीं चला पर रहीं होगी

समाज में एक दंपति के तलाक का कारण सभी लोग अपने तरीके से सोचने लगते हैं और ज्यादातर दोस महिलाओं पर ही जाता है कि वह अपने घर गृहस्ती और बच्चों को नहीं संभाल पाती होगी जो बहुत मायने में गलत है( image credit-BQ Prime)

ऑफिस की वजह से रिश्ता नहीं सम्भाल पाई

जब भी महिलाएं अपने गृहस्थी से निकलकर बाहर ऑफिस में काम करती है तो बहुत से लोग उस पर प्रश्न उठाते हैं और यदि इन सब के बाद किसी कारण से उनका डाइवोर्स हुआ हो तो सारा दोस उन पर ही चला जाता है कि वह अपने ऑफिस और अपने दंपति जीवन को सही से नहीं चल पाई