कपडों के लिए लड़कियां क्यों सुनती है ये ताने

क्या समाज में लड़कियों के लिए तानों को रोका जा सकता है? शुरुआत से ही लडकियों को बहुत से ताने सुनने को मिलते हैं वेसे ही कपडों को बहुत बड़ा मुद्दा माना जाता है इसलिए आज हम वही जानेंगे की किस तरह के ताने लडकियों को उनके कपड़े के लिए सुनने पड़ते है ( image credit - Glue Store)

ये कपड़े लड़कों को अट्रैक्ट करने के लिए है

जीवन में हम बहुत कैसी चीज करते हैं जो बस हम अपने लिए करते हैं जिसे हम सेल्फ लव योरसेल्फ केयर भी बोल सकते हैं इसीलिए किसी को यह कहना कि दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए कपड़े पहने है यह गलत बात है (image credit - Freepik)

रैप का कारण यही कपड़े होते हैं

समाज में रेप का कारण भी छोटे कपड़े को बताया जाता है पर वह हमेशा यह भूल जाते हैं कि रेप बहुत सी छोटी लड़कियों के साथ भी होता है जिनको दुनिया के बारे में कुछ पता भी नहीं रहता है और नाही कपड़ों की समझ के बारे में (image credit - IWM Buzz)

इन कपडों से मॉडल नहीं बनेगी

कभी किसी के कपड़े को देखकर उनका फ्यूचर नहीं सोचना चाहिए इसलिए किसी को यह कह देना कि आप मॉडल नहीं बनोगे यह कपड़े पहनकर यह गलत बात है क्योंकि मॉडल के अलावा एक सिंपल लड़की को भी वैसे कपड़े पहनने का पूरा हक होता है जिसमें वह खुद को कॉन्फिडेंट फील करें (image credit - Cosmopolitan)

सब तुम्हें देखकर क्या सोचेंगे

अगर हम जीवन में हमेशा दूसरों के बारे में ही सोचते रहेंगे तो हमें अपने लिए समय निकालना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए दूसरे क्या सोचेंगे यह अगर हम ही सोचने लगे तो आगे की जिंदगी बहुत कठिन हो जाएगी और हम बस दूसरे के ओपिनियन से ही चलने लगेंगे (image credit - zoom tv)

तुम्हें बस बॉडी दिखाने का बहाना चाहिए

बहुत बार कपड़ों का रिलेशन हमारी कंफरटेबिलीटी के हिसाब से भी होता है इसलिए सबको यह कह देना की बॉडी दिखाने के लिए केवल यह कपड़े पहने हैं यह बहुत ही निंदनीय है क्योंकि हर एक व्यक्ति विशेष को पूरा अधिकार होता है कि वह अपने कपड़े अपने अनुसार ही पहने (image credit - ott play)