तानें जो अक्सर घरेलू महिलाओं को सुनाने पड़ते हैं

महिलाओं को पुरुषों से कम समझा जाता है क्योंकि पुरुष बाहर जाकर काम करते हैं और महिलाएं अपना पूरा काम घर पर करती हैं और इसी कारण से उनके काम को कम समझकर उन्हें सुनने पड़ते हैं कुछ तानें- (image credit - The India Forum)

तुम दिन भर घर में करती ही क्या हो

अक्सर महिलाओं से यह सवाल मर्दों द्वारा किया जाता है कि तुम घर में करती क्या हो इसका आसान सा उत्तर यह हो सकता है कि महिलाओं की जगह अगर यह प्रश्न करने वाला व्यक्ति रहे तब शायद उन्हें उनके प्रश्न का उत्तर अच्छे से मिल सकता है क्योंकि घर संभालना कोई आसान काम नहीं (image credit - BBC)

बस इतने से काम करने में कौन थकता सकता है

शुरुआत से ही महिलाओं को पुरुषों से कम माना जाता है चाहे वह शारीरिक बल पर हो या मानसिक तौर पर पर फिर भी महिलाएं घर का बहुत काम करती है और उसके बाद भी उनको यह बोला जाता है कि तुम केवल थोड़े से काम नहीं थक जाती है (image credit - The womb)

घर की रसोई और बच्चों को संभालना तुम्हारा काम है

महिलाओं को अपने जीवन में बहुत से स्किल सीखना चाहिए जिससे कोई उनको केवल यह ना कहे कि घर की रसोई और बच्चों को संभालना ही उनका काम है क्योंकि वह चाहे तो इसके अतिरिक्त व घर पर और भी बहुत से कम कर सकती हैं जिससे वह खुद इंडिपेंडेंट बन सकें (image credit - Hindustan Times)

बच्चों को संभालना इतना मुश्किल नहीं है

बच्चों का बहुत ख्याल रखना पड़ता है जिस वजह से पूरे समय उनके पीछे लगा पड़ता है और उसी के साथ घर का पूरा काम भी करना पड़ता है इसीलिए उनके सामने यह कह देना कि बच्चों को संभालना कोई मुश्किल काम नहीं है यह उनकी भावनाओं को बुरा लग सकता है(image credit - scroll.in)

तुम्हारे पास तो ज्यादा काम नहीं है

किसी के भी काम को कम नहीं आता चाहिए इसीलिए किसी को यह कह देना कि तुम घर पर हो इसलिए तुम्हारे पास ज्यादा काम नहीं है बहुत ही निंदनीय है क्योंकि घर पर बहुत से कम होते हैं और इसको समझाना बहुत ज्यादा जरूरी है (image credit -Tearfund learn)