चीज़े जो पेरेंट्स को कभी नहीं करनी चाहिए

बचपन से ही माता पिता अपने बच्चों को सभ्य और सब अच्छे से सिखाना चाहते है पर सिखाने के दोरान बहुत सी एसी गालियों को करने लगते है जिस पर वो लोग कभी ध्यान नहीं देते, इस वेब साइट में हम ध्यान देंगे उसी गालियों पर (image credit - Southern Early Childhood )

बच्चों की ज़िद को बढ़ाना

सभी माता-पिता की इच्छा यह होती है कि उनका बच्चा जो चाहे वह उनको दिला पाए पर बहुत बार हर ज़िद पूरी कराने के चक्कर में बच्चों की आशा ओर बढ़ने लगती है जिसे उनकी ज़िद बढ़ जाती है और कुछ ना मिलने पर परेशान करने लगते है इसलिए हर चीज एक सीमा मे ही करना चाहिए (image credit - hello dotor Phillipines)

मानसिक चोट पहुंचाना

सभी माता-पिता को अपने बच्चों से अच्छी पढ़ाई की उम्मीद जरूर होती है पर यदि बच्चा उसमें उत्तीर्ण्य नहीं होता तुम्हें बच्चों को बहुत सी बातें कहने लगते हैं और उनकी तुलना दूसरों से करने लगते हैं जिससे बच्चों के मस्तिष्क पर नेगेटिव बुरा प्रभाव पड़ता है( image credit-Parenting for brain)

बच्चों को पीटना

बहुत बार बच्चों की ज़िद बढ़ने से पेरेंट्स मरना शुरू कर देते हैं, या कभी - कभी बच्चों की किसी हरकतों के कारण उन्हें पीटते है पर एसे बच्चों का ट्रस्ट अपने पेरेंट्स पर खत्म होने लगता है और वो उन्हें कुछ नहीं बताते इसलिए बच्चों को हमेशा समझाना चाहिए (image credit - Science)

सपोर्टिव एनवायरमेंट ना देना

पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों के प्रति सपोर्टिव होते हैं पर कुछ पेरेंट्स का सपना केवल अपने बच्चों को वह बनाना होता है जो वह बनाना चाहते हैं, जबकि पेरेंट्स को हमेशा सपोर्टिव होना चाहिए, बच्चों को वह बनना चाहिए जो वह खुद बनना चाहते हैं जिसमें उनका इंटरेस्ट हो (image credit - Femina.in)

बच्चों की तुलना करना

बहुत से पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना उन्हीं के कक्षा के बच्चों के साथ करते हैं जिस वजह से बच्चों के अंदर ईर्ष्या की भावना पैदा हो जाती है बच्चे अपने माता-पिता के विरुद्ध हो जाते हैं और आगे भी इसी भावना को अपने अंदर रखते हैं(image credit - Today's Parents)