बातें जो माता-पिता को अपनी बेटियों से बोलनी शुरू करनी चाहिए

आज कल के समय में जहाँ सोसाइटी मॉडर्न होने लगी हैं और कहीं ना कहीं महिलाओं को लेकर लोगों के विचारों में बदलाव आ रहा है। ऐसे में माता-पिता को भी अपनी बेटियों से वो बातें बोलनी शुरू करनी चाहिए जो मीनिंग फुल हों। पुरानी बातों से अब आगे बढ़ना चाहिए। आइये जानते हैं वो बातें कौन सी हैं? (Image Credit-Freepik)

तुम मेरे लिए किसी से कम नहीं हो

माता-पिता को अपनी बेटी को यह अहसास दिलाना चाहिए और बोलना भी चाहिए कि तुम बेटी हो इसका मतलब ये नहीं है कि मेरे लिए किसी से कम हो हम तुमसे उतना ही प्यार करते हैं जितना कोई पेरेंट्स बेटे से करते होंगे। (Image Credit-Unsplash)

अपना करियर अपनी मर्जी से चुनों

माता-पिता को अब अपनी बेटियों को करियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें यह छूट देनी चाहिए कि बेटियां अपनी मर्जी से अपना करियर चुनें और इस चीज में पेरेंट्स उनका पूरा सपोर्ट करेंगे। (Image Credit-Republic World)

वेट गेन होना नार्मल है ज्यादा मत सोचो

माता-पिता को अपनी बेटियों से ये बात बोलनी शुरू करनी चाहिए कि वजन बढना एक नॉर्मल बात है और इसमें तुम्हारी कोई गलती नही है तो इसके बारे में ज्यादा मत सोचो। ये नॉर्मल है। (Image Credit-Bollywoodshaadis)

तुम कमजोर नहीं हो

माता-पिता को अपनी बेटियों को यह बात जरुर कहनी चाहिए है कि तुम लड़की हो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि तुम कमजोर हो तुम्हे आगे बढना चाहिए तुम जितना सोच सकती हो उससे कहीं ज्यादा स्ट्रांग हो। (Image Credit-Shopify)

सिर्फ शादी करना कोई बड़ा अचीवमेंट नहीं है

माता-पिता को अब अपनी बेटियों से खुद ये बात कहनी स्टार्ट करनी चाहिए कि शादी करना कोई बड़ा अचीवमेंट नहीं ये सिर्फ लाइफ का एक पार्ट है। जिसे तुम अपने हिसाब से चुन सकती हो और लाइफ में कुछ बेहतर अचीव करने पर ध्यान दो। (Image Credit-HerZindagi)

तुम अपनी सुन्दरता के सिवा भी बहुत कुछ हो

माता-पिता को खुद अपनी बेटियों को यह बात कहनी चाहिए की ब्यूटी सब कुछ नहीं है और ब्यूटी से बढ़कर भी तुम कुछ हो जिस पर ध्यान दो। सोसाइटी के ब्यूटी स्टैण्डर्ड को मैच करना जरूरी नहीं है। (Image Credit-NBC News)

समाज की बातों पर ज्यादा ध्यान मत दो

जब बेटियों को लेकर समाज में कोई ऐसा मुद्दा आये जो उनके मन को ठेस पहुंचा सकता हो तो ऐसे में माता-पिता को खुद आगे आकर अपनी बेटियों को ये बोलना चाहिए कि उनकी बातों पर ध्यान मत दो अपने बारे में सोचो। लोग बातें करते हैं उन्हें करने दो। (Image Credit-Quora)