यह चीज शादी के बाद नार्मल होनी चाहिए

बहुत से रिलेशनशिप में यह देखने को मिलता है की शादी से पहले सब कुछ अच्छा चल रहा होता है पर शादी के बाद बहुत सी दिक्कतें शुरू होने लगते हैं इसलिए हमें यह जानना जरूरी है कि ऐसी कौन सी चीज हैं जो हमें शादी के बाद भी नॉर्मल रखनी चाहिए (image credit - unsplash)

कम्युनिकेशन

एक अच्छी बातचीत किसी भी रिश्ते को बहुत अच्छा बना सकती है इसलिए किसी भी परेशानी में एक दूसरे से बात करना बहुत जरूरी है जिससे हमें एक दूसरे की परेशानी के बारे में पता चल पाए (image credit - inc.magazine)

कंप्रोमाइज

कंप्रोमाइज रिलेशनशिप में दोनों तरफ सख्त होना रिश्ते को थोड़ा कमजोर बना सकता है यह सामने वाले के गुस्से को थोड़ा और बढ़ा सकता है इसीलिए थोड़ा सा कंप्रोमाइज किसी एक को अपनी तरफ से करना बहुत जरूरी है जिससे सब कुछ नॉर्मल रहे (image credit - unsplash)

ट्रस्ट

ट्रस्ट एक रिलेशनशिप की जान होती है अगर रिलेशनशिप में ट्रस्ट ही नहीं रहेगा तो रिश्ता कभी भी अच्छे तरीके से नहीं चल पाएगा इसीलिए सबसे जरूरी होता है एक दूसरे पर ट्रस्ट करना ( image credit - little by little)

रिस्पांसिबिलिटी

एक जिम्मेदार इंसान होने के हिसाब से रिलेशनशिप में एक दूसरे के रिस्पांसिबिलिटी और रिश्ते में हो रही बहुत सारी चीजों के रिस्पांसिबिलिटी खुद पर लेना बहुत जरूरी है जिससे सामने वाले पर सारा ब्लेम न पड़े ( image credit - femina.in)

एक साथ टाइम बिताना

एक साथ टाइम बिताना एक रिश्ता तभी अच्छे से बीतता है जब एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलता है क्योंकि तभी हम एक दूसरे को जान पाते हैं और एक दूसरे की जरूरत हो और इच्छाओं के बारे में भी पता लगता है (image credit - pinterest)