चीजें जो समाज को नॉर्मल करनी चाहिए

समाज में बहुत सी चीजों को दो कैटेगरी में बांट दिया गया है एक जो कार्य पुरुष की तरफ होंगे और एक जो महिलाओं की तरफ होंगे, पर जब बात बहुत से मेजर चीजों की हो उस वक्त हमें कुछ चीज नॉर्मलाइज कर देनी चाहिए जो आज हमें वेब स्टोरी से जानेंगे-(image credit - Tarsi)

इक्वल ऑपच्यरुनिटी

हमें समझ में रहते हुए इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए कि जो अपॉर्चुनिटी पुरुषों तक पहुंच रही हैं वही अपॉर्चुनिटी महिलाओं तक भी पूरी तरह से पहुंचे जिससे हमारे समाज का कोई भी भाग पिछड़ा ना रहे और सब एक साथ आगे बढ़ें (image credit - Uplift)

पीरियड्स लीव

पीरियड्स महिलाओं के लिए बहुत नॉर्मल है जो हर महीने आता है पर पीरियड्स में होने वाले बहुत सारे ऐसी साइड इफेक्ट्स भी है जिसे उसे समय झेलना बहुत मुश्किल हो जाता है जिस वजह से बहुत सी जगह पर पीरियड स्लिप का होना बहुत जरूरी है जिससे महिलाएं उन दिनों आराम कर सके(image credit - medium)

फिलिंग्स को जेंडर का नाम ना देना

फिलिंग्स और इमोशन ऐसी चीज हैं जो हर मनुष्य में होना आम बात है इसलिए हमें कभी भी इनको जेंडर में नहीं बांटना चाहिए जैसे समाज में इमोशनल होने का टैग केवल महिलाओं को दिया गया है, जबकि इसमें जेंडर नहीं होना चाहिए फिलिंग्स दोनों जेंडर को होते हैं (image credit - Freepik)

करियर चॉइस

अभी भी बहुत सी जगह पर ऐसा होता है कि बच्चा जो बनना चाहता है वह नहीं कर पाता उन्हें पेरेंट्स की सुनाई पड़ती है इसलिए हमें कैरियर कुछ चॉइस करना सोसाइटी में नॉर्मलाइज कर देना चाहिए जिससे किसी बच्चे को परेशानी ना हो (image credit-quora)

रिस्पांसिबिलिटी

बहुत से घरों में अभी भी रिस्पांसिबिलिटी डिवाइड कर दिया गया है कि घर की लड़की की रिस्पांसिबिलिटी कुछ स्पेसिफिक चीज होगी और लड़कों की रिस्पांसिबिलिटी कुछ और पर बहुत बार हमें उनको कुछ अलग चीज भी करने देना चाहिए जिससे उन्हें हर चीज के बारे में आईडिया हो(image credit-Mile High Psychiatry)