बातें जो महिलाओं से नहीं करनी चाहिए

बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जिसे महिलाएं डेली अपनी लाइफ में सुनती तो हैं पर कहीं ना कहीं वे बातें हमें उनसे नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा ट्रिगर कर सकती हैं, आइये जानते हैं उन बातों को- (image credit - lawnow magazine)

कंपैरिजन

कंपैरिजन केवल एक महिला के साथ ही नहीं किसी के साथ भी हमें कंपैरिजन नहीं करना चाहिए क्योंकि हर एक इंसान के कपड़े, सोचने और किसी भी विषय पर विचार करने का तरीका अलग होता है और सब खुद में यूनीक होते है, इसलिए उनको कंपेयर करना गलत होता है (image credit - betterup)

जेंडर बॉयस कमेंट

बहुत से ऐसे आज के समय में भी कमेंट होते हैं जो बहुत से जेंडर कास्ट होते हैं, जिसे आप हमें कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि आज के समय में महिलाएं और पुरुष से एक ही स्थान पर प्रस्तुत है(image credit - downtoearth)

पर्सनल क्वेश्चन

बहुत बार ऐसा होता है कि लोग पर्सनल क्वेश्चन पूछ कर मजाक में बातों को निकाल देते हैं पर यह समझना बहुत जरूरी है कि हमें कोई हक नहीं है कि हम किसी के पास में लाइफ में इंटरफेयर करें(image credit - Freepik)

एज रिलेटेड कमेंट

किसी के भी अनुभव को एक से रिलेट करके कुछ भी कमेंट कर देना सही नहीं है क्योंकि सबने अपनी लाइफ में कुछ ना कुछ चीज उम्र के साथ जरूर सीखी हैं इसलिए हमें हर एक की रिस्पेक्ट करना चाहिए (image credit - Freepik)

बॉडी शेमिंग

बॉडी का घर कैसे भी हो हमेशा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का अपनी बॉडी के बारे में ज्यादा सुनना पड़ता है जो बिल्कुल ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह दूसरों के सेल कॉन्फिडेंट को कमजोर करता है (image credit - PsychAlive)