यह कुछ चीजें जो फेमिनिस्ट सुनकर सोसाइटी समझती है

समाज में फेमिनिस्ट नाम के शब्द को बुरा बना दिया है जबकि यह शब्द महिलाओं के अधिकार के लिए है ना कि किसी पर्टिकुलर जेंडर के खिलाफ इसलिए आज इस वेबस्टोरी द्वारा हम जानेंगे कि लोग फेमिनिस्ट सुनकर क्या समझते हैं(image credit - Gender and Development)

मदरहुड के अगेंस्ट होते हैं

मदरहुड को अपनाना और उसके अगेंस्ट होना यह दोनों ही चीज एक महिला पर निर्भर करती है हम सारी महिलाओं को टारगेट करके या एक फेमिनिस्ट को टारगेट करके यह नहीं कह सकते कि वह सब मदरहुड के खिलाफ होते हैं (image credit - Manmin Church Sweden)

फेमिनिस्ट केवल आदमियों की गलती निकालते हैं

बहुत बार यह देखा जाता है कि हमेशा फेमिनिस्ट को इस बात पर टारगेट किया जाता है कि हर जगह पुरुष ही गलत होते हैं पर हर तथ्य के दो पहलू होते हैं इसलिए यह कह देना गलत है(image credit - Tearfund learn)

फेमिनिस्ट आदमियों से नफरत करते हैं

समाज द्वारा बनाया गया एक गलत पर्सपेक्टिव है फेमिनिस्ट और फेमिनिज्म को दूसरे जेंडर से कोई दिक्कत नहीं है और ना ही कोई परेशानी है वह अपने साथ सभी का समर्थन करते हैं और सबको साथ में लेकर चलते हैं(image credit - unsplash)

बस वूमेन ही फेमिनिस्ट होती है

बस वूमेन फेमिनिस्ट होती है यह धारणा भी बहुत गलत है क्योंकि वह सभी आदमी जो महिलाओं के लिए समाज में आवाज उठाते हैं और एक सही कार्य के लिए महिलाओं के लिए हमेशा आगे रहते हैं वह भी फेमिनिस्ट होते हैं(image credit - the times of India)

आदमियों की राइट्स की बातें नहीं करते

समाज में जो भी गलत होता है वह सबके सामने स्पष्ट रूप से होता है यदि गलती कभी भी किसी महिला की हो तो यह जरूरी नहीं है की सारी गलती पुरुष पर डाल दी जाए इसलिए यह कहना बहुत गलत है (image credit - Psychology Today)