जानें क्यों हर महिला को होना चाहिए आउट स्पोकन

एक महिला को आउट स्पोकन होने के लिए बहुत से ताने सुनाए जाते हैं पर अगर पुराने समय से ही महिलाओं ने अगर कुछ बोला ना होता तो बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनमें उनको सपोर्ट नहीं मिलता इसलिए आज हम जानेंगे कि क्यों हर महिला को आउट स्पोकन होना चाहिए(image credit - Gender and Development)

सोशल चेंज

पुराने समय में समाज में ऐसे बुरे कार्य होते थे जिन्हें रोकना बहुत ही ज्यादा जरूरी था जैसे सती प्रथा, बाल विवाह अगर उसे समय भी महिलाएं आगे नहीं आई होती तो अभी भी यह कुप्रथा हमारे समाज में होती (image credit - centre for social impact)

जेंडर इक्वलिटी

जेंडर इक्वलिटी की मूवी बहुत वर्षों से हमारे देश में चलती आ रही है अगर इस पर भी महिलाएं चुप हो जाती है तो जेंडर इक्वलिटी जैसा में मुद्दा हमारे बीच में नहीं आ पाता और समाज मैं इक्वलिटी की इंपोर्टेंस भी पता नहीं चल पाती (image credit - Tarshi)

समाज में रिकॉग्निशन

समाज में हक उस व्यक्ति को मिलता है जो अपने काम और अपनी बोली से सबके मन को जीत लेता है अगर एक महिला कभी अपने जीवन में अपने ओपिनियन को बोलेगी ही नहीं तो दूसरों को उन्हें जानने का मौका नहीं मिलेगा जिस वजह से सारा पुरुषों को या उनकी जगह किसी और को चला जाएगा (image credit - vogue india)

एंपावरमेंट

आज के समय में एंपावरमेंट एक बहुत बड़ा टॉपिक बन चुका है क्योंकि बहुत सी महिलाएं बहुत से कैंपेन और ऐसी मुहिम से जुड़ रही हैं जो बहुत से बच्चों, महिलाओं को और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहता है (image credit - unsplash)

इंस्पिरेशन

आज के समय में बहुत सी महिलाएं दूसरों के लिए इंस्पिरेशन हैं यदि उन महिलाओं ने कभी किसी के सामने अपना भाव रखा ही नहीं होता तो आज वह इंस्पिरेशन बनने की कैटेगरी में भी नहीं होती(image credit - Freepik)