क्यों लड़कियों को इन कामों के लिए लेनी पड़ती है परमिशन

हर एक व्यक्ति को उसकी अपनी आजादी दी गई है और यह सब का जन्मसिद्ध अधिकार है कि वह अपना ओपिनियन सबके सामने रख पाए हर एक चीज में सबको परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती है पर अभी भी क्यों इन सब चीजों के लिए लड़कियों को बार-बार परमिशन लेना पड़ता है(image credit - PsychAlive)

अपना ओपिनियन रखने से पहले

ओपिनियन रखना सबका हक है पर फिर भी लड़कियों को अपना ओपिनियन रखने से रोक दिया जाता है जो की बहुत ही निंदनीय चीज है और यह समाज में होना भी गलत है पर फिर भी लड़कियां इसके लिए अलग से परमिशन लेती है फिर अपना ओपिनियन सबके सामने रख पाती है(image credit - grammarly)

शादी के बाद अपने मायके के लिए

शादी के बाद अपने मायके जाने के लिए और अपने मायके वालों का ख्याल रखने के लिए भी उन्हें अपने ससुराल वालों से परमिशन लेना पड़ता है जबकि यह सभी लड़कियों का हक होता है कि वह अपने परिवार का ध्यान खुद रख सकें जिस तरह से एक लड़का अपने परिवार का ध्यान रखना है (image credit - Oprah.com)

अपने मनपसंद कपड़े पहनने के लिए

कपड़े लड़कियों के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है अगर वह कपड़े ज्यादा पहने तो भी उन्हें जज किया जाता है और अगर कम पहने तब भी इसलिए कुछ भी पहनने से पहले उन्हें दूसरों से यह जरूर पूछना पड़ता है कि क्या यह सामाजिक तौर पर कपड़े उन पर अच्छे लगेंगे या नहीं (image credit-shopsy)

कैरियर और घर में से एक चुनने के लिए

शादी के बाद बहुत सी स्थिति ऐसी भी आती हैं कि महिलाओं को अपने घर से परमिशन लेनी पड़ती है कि वह करियर पर ध्यान दें या तो अपने ससुराल पर लेकिन यह बात बहुत आसान सी है कि वह दोनों ही चीजों को आसानी से हैंडल कर सकती हैं पर यह समझाना बहुत ही मुश्किल है(image credit - vogue india)

करियर चुनने के लिए

समाज में ऐसे भी लोग हैं जो बहुत से कैरियर के लिए लड़कियों को सक्षम नहीं समझते हैं और वह उसे करियर में जाने से पहले ही लड़कियों को रोक देते हैं पर यह सब का जन्मसिद्ध अधिकार है कि वह अपने करियर को खुद चुने पर फिर भी लड़कियों को इसके लिए परमिशन लेना पड़ता है (image credit - idiva)