क्यों लड़कियों को इन कामों के लिए लेनी पड़ती है परमिशन
हर एक व्यक्ति को उसकी अपनी आजादी दी गई है और यह सब का जन्मसिद्ध अधिकार है कि वह अपना ओपिनियन सबके सामने रख पाए हर एक चीज में सबको परमिशन की जरूरत नहीं पड़ती है पर अभी भी क्यों इन सब चीजों के लिए लड़कियों को बार-बार परमिशन लेना पड़ता है(image credit - PsychAlive)