चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने के लिए आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे

यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा स्वच्छ और चमकदार रहे, तो आपको इन समस्याओं का समाधान ढूंढने की आवश्यकता है। तो आइए जानें चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने के लिए 5 घरेलू नुस्खे के बारे में। (Image Credit:MySkinDoctor)

निम्बू का रस

एक छोटे निम्बू का रस निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं। निम्बू में मौजूद गुणों के कारण दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। (Image Credit: Navbharat Times)

शहद और दही

एक चम्मच शहद में थोड़ी सी दही मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की चमक बनी रहेगी और दाग-धब्बों की समस्या में सुधार हो सकता है। (Image Credit:Patrika.com)

बेसन और दूध

बेसन में थोड़ा सा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा साफ और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। (Image Credit: The Pink Velvet Blog)

हल्दी और दही

एक छोटी सी चम्मच हल्दी में दो छोटी चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक सुखने दें, फिर गरम पानी से धो लें। (Image Credit: The Pink Velvet Blog)

आलू का रस

आलू को कुचलकर उसका रस निकालें और इसे अपने दागों पर लगाएं। धीरे से मसाज करें और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। (Image Credit:Stylecraze)