जानें प्रेगनेंसी से जुड़े 5 मिथक 5 Pregnancy Myths
प्रेगनेंसी के बारे में कई मिथक हो सकते हैं, जिन्हें लोग विश्वास करते हैं। तो आइए जानें प्रेगनेंसी से जुड़े 5 मिथक के बारे में। (Image Credit: Medline Plus)
प्रेगनेंसी के बारे में कई मिथक हो सकते हैं, जिन्हें लोग विश्वास करते हैं। तो आइए जानें प्रेगनेंसी से जुड़े 5 मिथक के बारे में। (Image Credit: Medline Plus)
प्रेगनेंसी में ज्यादा कैलोरी की आवश्यकता होती है, लेकिन आपको दोगुना खाने की जरूरत नहीं होती है। शरीर और पेट के अनुसार खाना खाएं। (Image Credit: Parents)
योगा प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है, जब तक वे संबंधित सुरक्षा गाइडेंस का पालन करें। प्रेग्नेंट महिलाओं को योगा के अभ्यास के लिए ट्रेन योगा टीचर के पास जाना चाहिए। (Image Credit: Freepik)
सीएसआई एक सामान्य प्रक्रिया है जो प्रेगनेंसी के दौरान उपयोग होती है। सही ढंग से किया जाए, तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं होता है और इससे आपके बच्चे को कोई समस्या नहीं होती है। (Image Credit: NetDoctor)
पेट पर हल्का दबाव डालने से अबॉर्शन नहीं होता है। ज्यादातर अबॉर्शन एक मेडिकल कंडीशन, या प्रेगनेंसी की समस्याओं से संबंधित होता है। (Image Credit: Pinterest)
बालों की लंबाई उनके झड़ने के प्रक्रियाओं के कारण होती है, न कि प्रेगनेंसी से। प्रेगनेंसी के दौरान बालों का गति या मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}