क्या अभी Arrange Marriages के कोई फायदे हैं?

भारतीय समाज में अरेंज मैरिज की काफी खास जगह है। पहले समय में ज्यादातर शादियां अरेंज मैरिज ही होती थी लेकिन अब के समय में काफी बदलाव आ गया है लेकिन अभी भी अरेंज मैरिज का चलन है। चलिए इसके फायदे जानते हैं-(Image Credit: Pinterest)

Financial security

अरेंज मैरिज में ज्यादातर देखने को मिलता है कि शादी आर्थिक रूप से ज्यादा सुरक्षित होती है क्योंकि परिवार ज्यादातर ऐसी जगह लड़कियों का रिश्ता करते हैं जो आर्थिक रूप से सशक्त होते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Family involvement

अरेंज मैरिज में सब कुछ परिवार या माँ-बाप की तरफ से किया जाता है। वर ढूंढने से लेकर शादी तक हर चीज परिवारजन ही करते हैं। अगर रिश्ते में कुछ खराबी भी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी भी माँ-बाप के ऊपर ही होती है। (Image Credit: Pinterest)

Less expectation

अरेंज मैरिज में पार्टनर्स को एक दूसरे से अपेक्षाएं कम होती है क्योंकि वह एक दूसरे को पहले से जानते नहीं होते। शादी के बाद यह बढ़ सकती है लेकिन शादी से पहले तक यह कम ही होती है। (Image Credit: Pinterest)

Similar cultures

अरेंज मैरिज ज्यादातर समान कल्चर में किए जाते हैं। जिसके कारण आपको ऐसी समस्या नहीं आएगी। आप शादी के बाद सुसराल में आसानी से एडजस्ट हो सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Love of grandparents

अरेंज मैरिज से जो बच्चे जन्मे होते हैं उन्हें दादा-दादी और नाना-नानी का प्यार खूब मिलता है। बच्चे की आधी ज़िम्मेदारी तो घर के बढे संभाल लेते है। इससे कपल को अपने लिए भी समय मिल जाता है। (Image Credit: Pinterest)