Intimacy के रिश्ते को क्या फायदे मिलते हैं?

इंटिमेसी की बात की जाए तो रिलेशनशिप में यह बहुत जरूरी है। इससे आपके रिलेशनशिप को एक नया मोड़ मिलता है चलिए जानते हैं कि इसके फायदे क्या हैं- (Image Credit: Freepik)

भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं

जब रिश्ते में इंटिमेसी की बात आती है तब आप भावनात्मक रूप से अपने पार्टनर के साथ जुड़ते हैं और उनकी फिलिंग्स को समझने लग जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

रिश्ते में सिक्योरिटी आती है

जब आप रिश्ते में कंफर्टेबल होते हैं तब आप सुरक्षित महसूस करते हैं और यह सब इंटिमेसी के कारण होता है। (Image Credit: Freepik)

संबंध गहरा होता है

इंटिमेसी के कारण रिश्ते में गहराई आती है। आप पार्टनर के साथ खुली और ईमानदार बातचीत करते हैं और उनके साथ आपका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता है। (Image Credit: Freepik)

विश्वास बढ़ता है

रिश्ते में विश्वास बढ़ने लग जाता है। आप पार्टनर के सामने वल्नरेबल हो जाते हैं और उनसे किसी भी चीज को छुपाते नहीं है। (Image Credit: Freepik)

रिश्ते में टकराव कम होता है

जब रिश्ते में इंटिमेसी आती है तब टकराव भी कम हो जाता है क्योंकि आपको झगड़े को प्यार से मैनेज करना आ जाता है।(Image Credit: Freepik)

शारीरिक संबंध बढ़िया होते हैं

जब रिश्ते में एक-दूसरे को समझने लग जाएंगे और आपको अपने पार्टनर के बारे में जानकारी होगी तब शारीरिक संबंधों में मिठास आने लगेगी।(Image Credit: Freepik)

एक दूसरे को लेकर समझ बढ़ेगी

एक दूसरे को प्यार करना और समझना दो अलग-अलग बातें हैं। कई बार रिश्ते में प्यार होता है लेकिन समझ नहीं होती है तभी रिश्ते में दूरिया आने लग जाती है। इंटिमेसी के कारण आप पार्टनर को समझने लग जाते हैं।(Image Credit: Freepik)