जानें Live-In-Relationship में रहने के क्या फायदे हैं?

जब शादी के बिना कपल साथ में रहते हैं तो उसे लिव-इन रिलेशनशिप कहा जाता है। इसको लेकर लोगों के अलग-अलग विचार हैं लेकिन आज हम जानेंगे कि इसके फायदे क्या है- (Image Credit: Freepik)

Financial Support

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का एक फायदा यह भी है कि आप दोनों फाइनेंस को बांट सकते है। (Image Credit: Freepik)

Compatibility

लिव-इन रिलेशनशिप में कपल कंपैटिबिलिटी चेक कर सकते हैं। हम किसी भी व्यक्ति को डेटिंग के दौरान इतना नहीं जान सकते हैं जितना हम उसके साथ रहने से जान सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Sexual Needs

लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर आप एक दूसरे की सेक्सुअल नीड्स को भी समझने लग जाते हैं।आप दोनों में एक खुलापन आता है और एक दूसरे को लेकर कोई झिझक नहीं रहती है।(Image Credit: Freepik)

Equally Responsible

लिव-इन रिलेशनशिप में आप दोनों को जिम्मेदारियां भी समान रूप से शेयर करनी पड़ती हैं। इसमें मैरिज की तरह नहीं की आपको सिर्फ ट्रेडिशनल जेंडर रोल अदा करने हैं। आपको हर काम में पार्टनर का साथ देना पड़ता है।(Image Credit: Freepik)

Flexibility

लिव-इन रिलेशनशिप में आपके ऊपर पूरी जिंदगी के लिए एक साथ रहने का प्रेशर नहीं होता है। आपका रिश्ता फ्लैक्सिबल होता है। (Image Credit: Freepik)

Less Divorce

लिव-इन रिलेशनशिप के कारण तलाक भी काम हो सकते हैं क्योंकि आपको शादी से पहले एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है। (Image Credit: Freepik)

Stronger Bond

लिव-इन रिलेशनशिप में आप दोनों का बॉन्ड स्ट्रांग होता है। आप पार्टनर को बहुत करीब से जाने लगते हैं क्योंकि उन्हें लो और हाई दोनों समय में देखते हैं।(Image Credit: Freepik)