पहली डेट पर इन रेड फ्लैग्स को मत करें नजरअंदाज
फर्स्ट डेट आपके रिश्ते की स्टार्टिंग होती है जिससे आप फैसला लेते हैं कि आपको आगे रिश्ते में बढ़ना है या ना नहीं। आज हम आपको पहली डेट से जुड़े कुछ रेड फ्लैग्स बताएंगे- (Image Credit: Pinterest)
फर्स्ट डेट आपके रिश्ते की स्टार्टिंग होती है जिससे आप फैसला लेते हैं कि आपको आगे रिश्ते में बढ़ना है या ना नहीं। आज हम आपको पहली डेट से जुड़े कुछ रेड फ्लैग्स बताएंगे- (Image Credit: Pinterest)
अगर डेट पर सामने वाला आपकी बाउंड्री की रिस्पेक्ट नहीं कर रहा है तो यह रेड फ्लैग है। इसे आपको जरूर नोटिस करना चाहिए।(Image Credit: Pinterest)
अगर वह दूसरे लोग या फिर अपने से नीचे के लोगों के साथ विनम्रता या फिर प्यार से पेश नहीं आ रहा है तो यह भी रेड फ्लैग है। यह उनकी पर्सनैलिटी के बारे में बताता है।(Image Credit: Pinterest)
अगर सामने वाला व्यक्ति आपके साथ खुद के बारे में ही बात कर रहा है और आपको अहमियत नहीं दे रहा है तो यह भी एक रेड फ्लैग है। (Image Credit: Pinterest)
पहली डेट पर ही अगर व्यक्ति आपके इंतजार करवा रहा है और आपको उसके बारे में सूचित भी नहीं कर रहा कि वह लेट हो जाएगा तो यह भी एक रेड फ्लैग है। (Image Credit: Pinterest)
अगर आप सामने वाले से कुछ पूछ रहे हैं और वह उसका जवाब सीधे तरीके से नहीं दे रहा है या उन सवालों को अवॉयड कर रहा है तो यह भी एक रेड फ्लैग है।(Image Credit: Pinterest)
अगर आप फर्स्ट डेट पर सेफ महसूस नहीं कर रहे हैं या फिर आपको उनके साथ अनकंफरटेबल महसूस हो रहा है तो यह भी रेड फ्लैग ही है।(Image Credit: Pinterest)
पहली डेट पर ही अगर आप आपको ड्रिंक के लिए फोर्स किया जा रहा है और आपके मना करने पर भी वह नहीं मान रहा है तो इसे भी रेड फ्लैग ही समझिए।(Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}