In-laws के Toxic व्यवहार के साथ कैसे डील करें महिलाएं?
बहुत सारे घरों में सास-ससुर भी टॉक्सिक होते हैं लेकिन उनके व्यवहार को बहुत नॉर्मल माना जाता है। आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप टॉक्सिक सास-ससुर से डील कर सकते हैं-
बहुत सारे घरों में सास-ससुर भी टॉक्सिक होते हैं लेकिन उनके व्यवहार को बहुत नॉर्मल माना जाता है। आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप टॉक्सिक सास-ससुर से डील कर सकते हैं-
आपको सास-ससुर के साथ बाउंड्रीज जरूर बनानी चाहिए। आप उनके साथ अपनी लिमिट को जरूर डिस्कस करें।
अगर सास-ससुर आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचा रहे हैं तो आपको चुपचाप सुनना नहीं चाहिए बल्कि जवाब देना चाहिए।
बहुत सारी महिलाएं सास-ससुर के व्यवहार को नज़रअंदाज करती रहती हैं लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
आपको अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप मजबूत रखना चाहिए ताकि सास-ससुर का टॉक्सिक बिहेवियर आपके रिश्ते पर असर ना डालें।
आप अपने सास-ससुर से एक्सपेक्टशंस को मत रखें क्योंकि जब आप उनसे कोई उम्मीद रखते हैं और वो पूरी नहीं होती तो आप हर्ट हो जाते हैं।
आप अपने सास-ससुर के साथ डिस्टेंस मेंटेन करें ताकि वह आपकी मेंटल हेल्थ की को प्रभावित न कर सकें।
अगर आप खुद से स्थिति की हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो आप सपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए आप थेरेपी को चुन सकते हैं।
{{ primary_category.name }}