In-laws के Toxic व्यवहार के साथ कैसे डील करें महिलाएं?

बहुत सारे घरों में सास-ससुर भी टॉक्सिक होते हैं लेकिन उनके व्यवहार को बहुत नॉर्मल माना जाता है। आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप टॉक्सिक सास-ससुर से डील कर सकते हैं-

Set Boundaries

आपको सास-ससुर के साथ बाउंड्रीज जरूर बनानी चाहिए। आप उनके साथ अपनी लिमिट को जरूर डिस्कस करें।

Self Respect

अगर सास-ससुर आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचा रहे हैं तो आपको चुपचाप सुनना नहीं चाहिए बल्कि जवाब देना चाहिए।

Don't Ignore

बहुत सारी महिलाएं सास-ससुर के व्यवहार को नज़रअंदाज करती रहती हैं लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

Stronger Relationship With Partner

आपको अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप मजबूत रखना चाहिए ताकि सास-ससुर का टॉक्सिक बिहेवियर आपके रिश्ते पर असर ना डालें।

Don't Set Expectations

आप अपने सास-ससुर से एक्सपेक्टशंस को मत रखें क्योंकि जब आप उनसे कोई उम्मीद रखते हैं और वो पूरी नहीं होती तो आप हर्ट हो जाते हैं।

Maintain Distance

आप अपने सास-ससुर के साथ डिस्टेंस मेंटेन करें ताकि वह आपकी मेंटल हेल्थ की को प्रभावित न कर सकें।

Therapy

अगर आप खुद से स्थिति की हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो आप सपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए आप थेरेपी को चुन सकते हैं।