कैसे Consent के कारण आपका रिश्ता स्टॉन्ग होता है?
अक्सर ही हम सब रिश्ते में कंसेंट को इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह रिश्ते की नींव हो सकता है। चलिए आज हम जानते हैं कि कैसे कंसेंट से रिश्ता स्ट्रॉन्ग होता है- (Image Credit: Freepik)
अक्सर ही हम सब रिश्ते में कंसेंट को इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह रिश्ते की नींव हो सकता है। चलिए आज हम जानते हैं कि कैसे कंसेंट से रिश्ता स्ट्रॉन्ग होता है- (Image Credit: Freepik)
जब भी आप रिश्ते में कंसेंट को प्राथमिकता देते हैं तो इससे पार्टनर का आपके उपर भरोसा बनता है जिससे रिश्ते लम्बा चल सकता है।(Image Credit: Freepik)
अगर आप अपने रिश्ते में कंसेंट को महत्त्वता देते हैं तब पार्टनर्स के बीच बाउंड्रीज बनी रहती हैं। इससे आपकी रिश्ते में इंडिविजुअलटी बनी रहती है। (Image Credit: Freepik)
कंसेंट के साथ रिश्ते में खुली और ईमानदार बातचीत होती है। इससे आप पार्टनर के साथ अपनी इच्छाओं और जरूरतों को डिस्कस कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)
कंसेंट के साथ आपके शारीरिक संबंध भी मधुर होते हैं क्योंकि पार्टनर आपके ऊपर विश्वास करता है और उसे सुरक्षित महसूस होता है।(Image Credit: Freepik)
कंसेंट के साथ पार्टनर को यह भी महसूस होता है कि उसके रिश्ते में वैल्यू हो रही है और उसके डिसीजन को माना जा रहा है।
कंसेंट के साथ आप एक सपोर्टिव एनवायरमेंट भी क्रिएट करते हैं जिसमें आप पार्टनर को ऐसा माहौल देते हैं जहां पर वह खुलकर ग्रो कर सके। (Image Credit: Freepik)
कंसेंट के कारण आपका पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा होता है जिसके कारण आपका उनके साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनता है- (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}