कैसे Consent के कारण आपका रिश्ता स्टॉन्ग होता है?

अक्सर ही हम सब रिश्ते में कंसेंट को इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह रिश्ते की नींव हो सकता है। चलिए आज हम जानते हैं कि कैसे कंसेंट से रिश्ता स्ट्रॉन्ग होता है- (Image Credit: Freepik)

Build Trust

जब भी आप रिश्ते में कंसेंट को प्राथमिकता देते हैं तो इससे पार्टनर का आपके उपर भरोसा बनता है जिससे रिश्ते लम्बा चल सकता है।(Image Credit: Freepik)

Respect For Boundaries

अगर आप अपने रिश्ते में कंसेंट को महत्त्वता देते हैं तब पार्टनर्स के बीच बाउंड्रीज बनी रहती हैं। इससे आपकी रिश्ते में इंडिविजुअलटी बनी रहती है। (Image Credit: Freepik)

Open Communication

कंसेंट के साथ रिश्ते में खुली और ईमानदार बातचीत होती है। इससे आप पार्टनर के साथ अपनी इच्छाओं और जरूरतों को डिस्कस कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Improved Sexual Relations

कंसेंट के साथ आपके शारीरिक संबंध भी मधुर होते हैं क्योंकि पार्टनर आपके ऊपर विश्वास करता है और उसे सुरक्षित महसूस होता है।(Image Credit: Freepik)

Valued In Relationship

कंसेंट के साथ पार्टनर को यह भी महसूस होता है कि उसके रिश्ते में वैल्यू हो रही है और उसके डिसीजन को माना जा रहा है।

Supportive Environment

कंसेंट के साथ आप एक सपोर्टिव एनवायरमेंट भी क्रिएट करते हैं जिसमें आप पार्टनर को ऐसा माहौल देते हैं जहां पर वह खुलकर ग्रो कर सके। (Image Credit: Freepik)

Emotional Bonding

कंसेंट के कारण आपका पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी पैदा होता है जिसके कारण आपका उनके साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनता है- (Image Credit: Freepik)