रिश्ते में कितना Compromise होना चाहिए?
रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज तो सब करते ही हैं और इसका होना भी जरूरी है लेकिन यह कैसे तय होगा कि कितना कंप्रोमाइज करना चाहिए। चलिए आज इसके बारे में जानते हैं- (Image Credit: iStock)
रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज तो सब करते ही हैं और इसका होना भी जरूरी है लेकिन यह कैसे तय होगा कि कितना कंप्रोमाइज करना चाहिए। चलिए आज इसके बारे में जानते हैं- (Image Credit: iStock)
रिश्ते में आपको एक दूसरे की बात सुनना चाहिए। आप अपने पार्टनर की एक्सपेक्टशंस और जरूरतों को सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें।(Image Credit: iStock)
कंप्रोमाइज सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं होना चाहिए। दोनों पार्टनर मिलकर एक दूसरे के लिए कंप्रोमाइज करें तभी रिश्ते में बैलेंस हो पाएगा।(Image Credit: iStock)
आपको कंप्रोमाइज भी तब करना चाहिए जब उसकी जरूरत हो लेकिन तब नहीं जब बिना कंप्रोमाइज के भी बात सॉल्व हो सकती है। (Image Credit: iStock)
कंप्रोमाइज करते समय आपको अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को कभी भी खोना नहीं चाहिए। जब भी आप कंप्रोमाइज करते समय आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचे तो वह चीज आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है।(Image Credit: iStock)
कंप्रोमाइज करते समय आप इस चीज का भी ध्यान रखें कि हर बार आप ही करते हैं या आपका पार्टनर भी कभी आपके लिए करता है।(Image Credit: iStock)
आपके रिश्ते में बातचीत बिल्कुल खुलकर होनी चाहिए ताकि आप दोनों की एक दूसरे के बारे में पूरी तरह से पता हो।(Image Credit: iStock)
रिलेशनशिप में कंप्रोमाइज दोनों तरफ से होना चाहिए ताकि आपके बीच एक हेल्दी रिलेशनशिप बिल्ड हो सके और रिश्ते में एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी बनी रहे।(Image Credit: iStock)
{{ primary_category.name }}