ओवर पजेसिवनेस कैसे बना सकता हैं आपके रिलेशनशिप को अनहेल्दी

प्यार में पजेसिव होना नॉर्मल है पर कुछ भी ओवर होना नेगेटिव माना जाता है क्योंकि ओवर पजेसिवनेस जेलसी, कंट्रोल, ट्रस्ट का काम होना इन सब चीजों को सामने लेकर आता है , आज हम जानेंगे ओवर पजेसिवनेस किस तरह से रिलेशनशिप को अनहेल्दी बन सकता है (image credit - unsplash)

इमोशनल स्ट्रेस

रिलेशनशिप में किसी एक भी पार्टनर का ओवर प्रोसेसर होना दूसरे के लिए इमोशनल स्ट्रेस को बढ़ा सकता है क्योंकि सामने वाला इंसान ना कोई सिचुएशन को समझता है और ना ही समझने की कोशिश करता है जिससे सारा प्रभाव दूसरे पर पड़ जाता है (image credit - unsplash)

कंट्रोल करना

रिलेशनशिप में आजादी ना देना और अपनी पार्टनर को कंट्रोल करना आपके रिलेशनशिप को नेगेटिविटी की ओर लेकर चला जाता है क्योंकि आप ही का पार्टनर आपसे फ्री फिल नहीं कर पता है जिससे वह हर एक चीज बताने में संकोच करने लगता है (image credit - unsplash)

ट्रस्ट का कम होना

रिलेशनशिप में ट्रस्ट का होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बिना ट्रस्ट के कोई भी रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है, हमेशा अपने पार्टनर पर हमें ट्रस्ट रखना चाहिए जिससे रिलेशनशिप बहुत स्मूथली चले (image credit - unsplash)

जेलसी

रिलेशनशिप में जेलीफिश जैसे फीलिंग का आना बहुत ही नॉर्मल होता है पर जब यह फीलिंग बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है और जब हर सिचुएशन पर यह देखने को मिलता है तो रिलेशनशिप पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है (image credit - Pinterest)

लैक ऑफ़ इंडिविजुअल

रिलेशनशिप में यह याद रखना बहुत जरूरी है कि हर एक इंसान की एक अपनी इंडिविजुअल होनी चाहिए और यह जरूरी नहीं है कि हमेशा एक दूसरे को कंट्रोल कर कर ही कोई काम कर जाए (image credit - unsplash)