Past Relationship का असर आज पर होने से कैसे रोके

बहुत बार जिंदगी में हमें अतीत के रिश्ते आगे बढ़ने नहीं देते जिसके कारण हम अपनी आज की जिंदगी को खुलकर जी नहीं पाते। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अतीत के रिश्तों को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं-

Acceptance

सबसे जरूरी है कि आप अपने अतीत को स्वीकार करें। इसके साथ जुड़ी भावनाओं को भी एड्रेस करें। इससे आपको आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Stay In Present

आपको आज में रहने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। इसके लिए आप माइंडफुल एक्टिविटीज की मदद ले सकते हैं।

Self Care

सेल्फ केयर करना बहुत जरूरी है। आपको अपने मन और बॉडी को स्वस्थ रखने के लिए खुद के लिए समय निकालना चाहिए।

Maintain Boundaries

दूसरों के साथ बाउंड्रीज मेंटेन करना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी वेल्बीइंग का ध्यान रख सके।

Give Yourself New Opportunities

आपको नए रिश्तों को मौका देना चाहिए। कई बार लोग पुराने रिश्तों के अनुभवों के कारण जिंदगी में नए रिश्तों को आने नहीं देते जो कि गलत बात है।

Practice Forgiveness

आपको पुरानी चीजों को भुलाना सीखना होगा। इसके लिए आप अपने साथ काइंड रहें, और चीजों को भूल कर आगे बढ़े।

Seek Support

अगर आप खुद से चीज नहीं मैनेज कर पा रहे हैं तो ऐसे में प्रोफेशनल मदद लेने में कोई भी बुराई नहीं है।