क्या है लव बॉम्बिंग और इससे कैसे बचें?

लव बॉम्बिंग आज के समय में काफी पॉपुलर टर्म है। इस केस में पार्टनर की तरफ से पहले आपको काफी अच्छा महसूस करवाया जाता है। आपको लगता है कि इससे बेहतर मुझे कुछ नहीं मिल सकता। यही मेरा सोलमेट है। रिलेशनशिप में मीठे शब्दों से सामने वाले को मैनिपुलेट किया जाता है। चलिए जानते हैं कि कैसे इससे निकला जा सकता है- (Image Credit: Freepik)

Set Clear Boundaries

किसी भी रिश्ते में बाउंड्रीज होना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे रिश्ता खूबसूरत बनता है और रिश्ते की मर्यादा भी बनी रहती है। (Image Credit: Freepik)

Perfect Relationship

हम सब अपने रिलेशनशिप को परफेक्ट देखना चाहते हैं, लेकिन इस दुनिया में परफेक्ट जैसा कुछ भी नहीं होता। अपने पार्टनर को परफेक्ट नहीं, रियल बनने के लिए उत्साहित करें क्योंकि इंसान की फेकनेस एक न एक दिन सामने आ ही जाती है। (Image Credit: Freepik)

Recognise Red Flags

अगर आपका पार्टनर आपको बहुत ज्यादा अहमियत या प्यार दिखा रहा है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज करना शुरू कर दें। जब भी पार्टनर में कोई रेड फ्लैग नजर आए, तुरंत हाईलाइट करें। (Image Credit: Freepik)

Express Yourself

लव बोम्बिंग से बचने के लिए आप खुद को व्यक्त करना शुरू करें। क्या चीज अच्छी लगती है, भावनाएं, सोच और जरूरतें खुलकर पार्टनर के सामने रखें और अपने लिए स्टैंड लेना सीखिए। (Image Credit: Freepik)

Don't Completely Depend On Partner

जब आप हर चीज के लिए पार्टनर के ऊपर निर्भर हो जाते हैं तब भी पार्टनर लव बोम्बिंग करना शुरू कर देता है इसलिए पूर्ण रूप से पार्टनर के ऊपर निर्भर मत होइए। अपने व्यक्तित्व और आइडेंटिटी को बनाकर रखें। (Image Credit: Freepik)