क्या पार्टनर से रेगुलर बातचीत करना जरूरी है?

पार्टनर के साथ रेगुलर तौर पर बातचीत करना बहुत जरूरी है नहीं तो आपके बीच में दूरी आने लग जाती है। चलिए जानते हैं कि क्यों आपको पार्टनर से रेगुलर तरीके बातचीत करनी चाहिए-

Miscommunication

जब आप रेगुलर तरीके से कम्युनिकेशन नहीं करते हैं तब आप पार्टनर और आपके बीच में गैप आने लग जाता है।

Disconnection

पार्टनर के साथ रेगुलर तौर पर बात न करने से आपके बीच में कनेक्शन टूट जाता है।

Lack of trust

जब आप पार्टनर को अपने साथ जोड़कर नहीं रखते तब आपके बीच में भरोसा कम होने लगता है और एक दूसरे पर ट्रस्ट शिशु होने लग जाते हैं।

Abandonment

जब पार्टनर रेगुलर बात नहीं करता तो आपको ऐसा लगता है कि जैसे पार्टनर आपको नजरअंदाज कर रहा है या फिर उसने आपको छोड़ना है।

Less Emotional Support

बातचीत करने से पार्टनर की तरफ से इमोशनल सपोर्ट मिलता है वो खत्म होने लग जाता है।

Loss of interest

ऐसा लगने लग जाता है कि जैसे पार्टनर का आपके बीच में इंटरेस्ट खत्म होने लग गया है।

Cheating

अगर आप पार्टनर आपसे रेगुलर बात नहीं कर रहा है तो ऐसा भी हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहा है।