Commitment के बारे में ये बातें जानें
रिलेशनशिप में कमिटमेंट बहुत सारी चीज साथ लेकर आती हैं। इसका मतलब सिर्फ पार्टनर के साथ रहना नहीं है। आईए कमिटमेंट के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं- (Image Credit: Freepik)
रिलेशनशिप में कमिटमेंट बहुत सारी चीज साथ लेकर आती हैं। इसका मतलब सिर्फ पार्टनर के साथ रहना नहीं है। आईए कमिटमेंट के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं- (Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट का मतलब है आप उसे व्यक्ति के बारे में सब कुछ जान रहे हैं जैसे उसका पास्ट, ट्रॉमा और ट्रिगर्स इसके साथ ही आप उन्हें समझ भी रहे हैं।(Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट के साथ भरोसा भी आता है। इससे पार्टनर आपके ऊपर विश्वास करने लग जाता है तो आपको इसे कायम भी रखना है। (Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट का मतलब आपको खुद के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि आप पार्टनर को किसी अंधेरे में मत रख सके। उन्हें वही चीज कहें जो आप कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट के साथ ईमानदारी भी आती है कि आप हमेशा उनके उनसे सच बोलेंगे चाहे सामने वाले को बुरा ही लगे। (Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट से रिश्ते में आप जिम्मेदार भी बनते हैं। आप जो कर रहे हैं उसका उसके लिए आपको अकाउंटेबल होना पड़ेगा और गलती होने पर भी उसे स्वीकार करना होगा।(Image Credit: Freepik)
कमिटमेंट का मतलब है कि आप उसे व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्वीकार कर रहे हैं, उसकी अच्छाइयों के साथ-साथ उसकी बुराइयों को भी।(Image Credit: Freepik)
रिश्ते में कंप्रोमाइज करना पड़ता है जब तक आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस ना पहुंचे। इसके लिए भी आपको तैयार रहना पड़ेगा। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}