पार्टनर के साथ टेम्पररी दूरी को कैसे मैनेज करें?

रिलेशनशिप में कई बार हमें अपने पार्टनर से टेंपरेरी दूर रहना पड़ता है और अगर आप इस समय में रिश्ते को सही तरीके से नहीं संभालते तो रिश्ता खराब भी हो सकता है। चलिए कुछ टिप्स जानते हैं कि कैसे थोड़े समय के लिए दूर रह कर भी रिश्तों की गरमाहट बरकरार रखी जाए-

Time Zone Differences

ऐसे रिश्ते में कई बार टाइम जॉन भी अलग हो सकते हैं। इसलिए इस बात को दिमाग में रखें और हर समय फोन मत करें।

Trust Issues

ऐसे समय में पार्टनर पर भरोसा रखना चाहिए और अपने दिमाग में गलत बातों को नहीं इंटर देने होना चाहिए।

Self Care

अगर आप कुछ समय के लिए पार्टनर को आपसे दूर जाना पड़ रहा है तो ऐसे समय को आप अपनी सेल्फ केयर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Intimacy

इंटिमेसी के लिए आप पार्टनर के साथ वीडियो कॉल्स और टेक्सटिंग पर जुड़े रह सकते हैं। आप अपनी फोटोस एक-दूसरे को शेयर कर सकते हैं।

Quality Time

आपको एक दूसरे के लिए समय जरुर निकालना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं देंगे तो दूरियां आने लग जाएगी।

Gifts/Surprise

दूर बैठे पार्टनर के लिए आप गिफ्ट या फिर कुछ सरप्राइस प्लान कर सकते

Loneliness

ऐसे समय में अकेलापन महसूस हो सकता है लेकिन अगर आप अपनी हॉबीज और फेवरेट एक्टिविटीज को करेंगे तो इस समय को मैनेज कर पाएंगे।