Grey Divorce के क्या कारण हो सकते हैं?

आजकल यंग लोगों से ज्यादा बड़ी उम्र के लोगों में डाइवोर्स देखने को मिल रहा है। इसे ही 'ग्रे डिवोर्स' कहा जाता है जब 50 साल की उम्र से ज्यादा के लोग एक दूसरे से अलग होने का फैसला ले लेते हैं।(Image Credit: Freepik)

Empty Nest Syndrome

पहले कपल बच्चों में इतना ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि वो साथ में कम समय बिताते हैं फिर जब बच्चे बड़े होकर अपनी ज़िन्दगी सेटल हो जाते हैं तब तक उन में दूरियां आ चुकी होती है। (Image Credit: Freepik)

Sexual Issues

ढलती हुई उम्र में सेक्सुअल और एंटिमेसी इश्यूज भी आने लग जाते हैं जिस कारण भी लोग अलग हो जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Better Health Facilities

आजकल के समय में लोग अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान देने लग गए हैं। वो अपनी लाइफ को खुलकर जीते हैं। इसके साथ ही हेल्थ फैसिलिटीज भी पहले से एडवांस हैं। वो भी एक कारण है कि कपल डाइवोर्स ले लेते हैं। (Image Credit: Freepik)

Women Independency

आज के समय में महिलाओं ने खुलकर जीना शुरु कर दिया है और फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस उनके पास है। उन्हें खुद की परवाह है। यह भी एक कारण कि डाइवोर्स हो जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Individual Life

एक उम्र के बाद लोग अकेले रहना चाहते हैं और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं, इसलिए वह डिवोर्स का फैसला ले लेते हैं। (Image Credit: Freepik)