डाइवोर्स की ये वजहें जान लें

हमारे समाज में डाइवोर्स एक नेगेटिव शब्द है। आजकल जब किसी महिला का डाइवोर्स होता है तब निश्चित रूप से कहा जाता है कि जरूर इसमें कोई ना कोई कमी होगी या मॉडर्न फेमिनिज्म की चपेट में होगी जो परिवारों में नहीं रह सकती। ऐसी बातें औरतों को सुनाई पड़ती है लेकिन हम आपको कुछ ऐसी स्थितियां बताएंगे जिसमें डायवोर्स ले लेना चाहिए- (Image Credit: Pinterest)

Your partner cheats

अगर आपका पार्टनर आपके साथ धोखा कर रहा है तो आपको डिवोर्स लेने में एक बार भी नहीं सोचना चाहिए क्योंकि रिश्ते में रहना व्यर्थ है। सबसे पहले आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट है ।आप ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकते जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलती। (Image Credit: Pinterest)

Toxic relation

अगर आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में है और पार्टनर आपकी बात नहीं सुनता, गलती नहीं मानता, बात-बात पर आपके साथ लड़ाई झगड़ा होता है तो ऐसे रिश्ते में रहकर कोई फायदा नहीं है। इससे सिर्फ आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। अगर आपके बच्चे हैं तो वो भी आपके साथ सहन करेंगे। (Image Credit: Pinterest)

Lack of understanding

अब्यूसिव पार्टनर के साथ रिश्ते में रहने का कोई फायदा नहीं है। यह जरूरी नहीं एब्यूज सिर्फ फिजिकल हो। यह यौन, इमोशनल और वर्बल भी हो सकता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके इस रिश्ते में से निकलने की कोशिश कीजिए क्योंकि जितना सहन करेंगे उतना ही आप पर जुल्म बढ़ता जाएगा। (Image Credit: Pinterest)

Lack of physical interaction

रिश्ते में रोमांस ही नहीं इंटिमेट होना भी जरूरी है। हम सब की शारीरिक ज़रूरतें भी होती हैं जिन्हें हम पार्टनर के साथ पूरा करना चाहते हैं। अगर पार्टनर इस बात को नहीं समझ रहा तब अलग होने में कोई बुराई नहीं। आपको ऐसे रिश्ते में रहने की जरूरत नहीं है जहां पर आपकी शारीरिक और मानसिक जरूरत को समझा ना जाए। (Image Credit: Pinterest)

Not having enough time for partner

कई बार बहुत रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें पार्टनर हमेशा कह देता है मेरे पास टाइम नहीं। यह कोई बहाना नहीं, आपके पास अगर पार्टनर के लिए टाइम नहीं है तो फिर किस चीज के लिए है? लाइफ में सबसे अहम और जरूरी रोल पार्टनर का होता है और अगर उनके पास टाइम नहीं है तो ऐसे रिश्ते में रहकर भी कोई फायदा नहीं। (Image Credit: Pinterest)