Why should couples travel together before marriage?

शादी से पहले एक साथ घूमना काफी अच्छा है जिससे आपके रिश्ते और मजबूत बनते है और आप एक दूसरे को काफी बेहतर तरीके से जानने लगते है। यह आपके बीच की नजदीकियाँ को भी कम करने मे काफी असरदार है। (Image Credit: Marriage.com)

Deep Communication

साथ घूमने से आपके पास एक दूसरे के लिए काफी समय रहता जहाँ आप ढेर सारी बातें कर सकते है। आप एक दूसरे से कई बातें शेयर कर सकते जिससे एक दूसरे को समझने मे भी आसानी होती है। (Image Credit: StyleCraze)

Testing Compatibility

घूमना काफी स्ट्रेस से भरा हो सकता है और आप दोनों काफी चैलिंजिंग का भी सामना कर सकते है। ऐसे मे आप दोनों एक साथ किस तरह उसे हैन्डल करते है यह महत्वपूर्ण होता है। (Image Credit: Jetsetter)

Knowing Each Other

आप दोनों को एक दूसरे के बारे मे जानने का मौका मिलता है जहा आप अपने पार्टनर के पसंद- नापसंद या उनके हॉबिस या उन्हे क्या पसंद है उन सब के बारे मे जान सकते है। (Image Credit: WordPress.com)

Quality Time Together

आप दोनों को एकसाथ काफी वक्त गुजारने का मौका मिलता है जहाँ आप दोनों सिर्फ एक दूसरे पर ध्यान देते है और इससे आप दोनों के बीच एक ईमोशनल बॉन्ड बनता है। (Image Credit: WeekendThrill)

Resolving Conflict

साथ घूमने से कोई भी तरह के झगड़े हो सकते है लेकिन इसे बढ़ाने के बजाय किस तरह ठीक करे यह जरूरी है। आप साथ मे बैठ कर उसे ठीक करते है जिससे यह आपके आने वाली ज़िंदगी के लिए काफी अच्छा है। (Image Credit: HelpGuide.org)