रेड फ्लैग जो लड़कियों को रिलेशनशिप में नहीं अवॉयड करना चाहिए

रिश्ता कोई भी हो कुछ रेड फ्लैग्स जरुर मौजूद होते हैं। उनमें से कुछ आम होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बिलकुल भी अवॉयड नही किया जाना चाहिए। ये रेड फ्लैग आपके रिलेशनशिप में आपके पार्टनर का आपके प्रति क्या नजरिया है दिखाते हैं।(Image Credit-Unsplash.com)

महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी

अगर आपका पार्टनर महिलाओं के प्रति अपमानजनक व्यवहार प्रस्तुत करता है। जैसे किसी बाहरी महिला के प्रति, अपनी किसी एक्स के प्रति या फिर आपके प्रति यह एक बड़ा रेड फ्लैग है।(Image Credit-Unsplash.com)

प्रोटेक्टिव बोलकर बाउंडेसन लगाना

आपका पार्टनर आपके यह बोलता है कि वह आपको प्रोटेक्ट करना चाहता है और ऐसा करने के लिए वो आपके उपर बाउंडेसन लगाता है। आपको आपकी पसंद की चीजें करने से रोकता है। ये बहुत बड़ा रेड फ्लैग है।(Image Credit-Unsplash.com)

फ्रेंड्स से दूर करना

अगर आपका पार्टनर आपको आपके फ्रेंड्स से दूर करना चाहता है या फिर वह ऐसी बातें करता है कि शादी के बाद तुम ज्यादा फ्रेंड्स से नहीं मिलोगी उनके साथ ट्रेवल नहीं करोगी। यह रेड फ्लैग है और आपको इसे बिलकुल भी अवॉयड नहीं करना चाहिए।(Image Credit-Unsplash.com)

आपकी प्रॉब्लम को ड्रामा कहना

जब आप किसी बात से परेशान हैं या आपको दर्द महसूस हो रहा है या आपको पीरियड्स हैं और आपको दर्द या तकलीफ है और ऐसे में आपका पार्टनर आपसे कहता है कि ऐसा तो सबको होता है इतनी भी प्रॉब्लम नहीं है ड्रामा मत करो। यह सच में एक रेड फ्लैग है।(Image Credit-Unsplash.com)

अपना पासवर्ड शेयर करो

अगर आपका पार्टनर आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नज़र रखता है और आपसे कहता है कि आप उसे अपना पासवर्ड शेयर करें तो ध्यान दें यह एक रेड फ्लैग है और यह आपके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता है। (Image Credit-Unsplash.com)