जानिए Hopeless Romantic के क्या लक्षण होते हैं

क्या आपने कभी 'हॉपलेस रोमांटिक' के बारे में सुना है। अगर नहीं, आज हम इसके बारे में ही बात करेंगे। 'हॉपलेस रोमांटिक' ऐसा व्यक्ति होता है जो फिक्शनल प्यार में यकीन रखता है। वह जिसे प्यार करता है सिर्फ उसकी पॉजिटिव चीज देखकर ही उसे पर मोहित हो जाता है। जब असलियत के साथ उसका मेल होता है तब प्यार खत्म हो जाता है। आइए इसके कुछ लक्षण जानते हैं- (Image Credit: Freepik)

जल्दी प्यार में पड़ जाना

ऐसे लोग बहुत जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं उन्हें किसी से भी प्यार हो जाता है क्योंकि वह सिर्फ उस व्यक्ति की सकारात्मक चीजों को देखकर ही उन पर मोहित हो जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

Red flags को ना पहचानना

इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं कि हॉपलेस रोमांटिक लोग सिर्फ पॉजिटिव चीज देखते हैं। जिस कारण वह व्यक्ति के रेड फ्लैग या दूसरी साइड देख नहीं पाते। जब उनके सामने दूसरी साइड आता है तब वह टूट जाते हैं या फिर नेगेटिव पर्सनालिटी में बदल जाते हैं। (Image Credit: Freepik)

ज्यादा उत्साहित

यह लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड या फिर उत्साहित रहते हैं। जब यह सामने वाले व्यक्ति को देखते हैं इनके अंदर बहुत ज्यादा फिलिंग्स आने लग जाती है। वह असलियत को ना देखते हुए उस व्यक्ति के पॉजिटिव चीजों को देख-देख कर ही खुश होते रहते हैं। (Image Credit: Freepik)

प्रेम पत्र

ऐसे लोगों का प्यार किताबों पर आधारित होता है जैसे फॉर्मेलिटी बहुत करते हैं। इन्हें प्यार जिताना अच्छा लगता है जैसे प्रेम पत्र भेजने आपके लिए शायरी करनी या मैसेज भेजना आदि। (Image Credit: Freepik)

Daydreaming

हॉपलेस रोमांटिक रिलेशनशिप में Daydreaming ज्यादा होती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति अपने मन में ही चीजों के बारे में सोचते रहता है जैसे हम यह करेंगे ऐसी शादी करेंगे जब मिलेंगे तो ऐसे घूमने जाएंगे। ऐसे कपड़े पहनेंगे तो इस तरह यह सिलसिला चलता रहता है। (Image Credit: Freepik)