कहीं आप तो नहीं प्यार में, जाने

कहते हैं प्यार बड़ी खूबसूरत चीज है लेकिन जरूरी नहीं की हर किसी के लिए हो। यह हर व्यक्ति की चॉइस होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताएंगे जिससे आप जान पाएंगे कि कहीं आप प्यार में तो नहीं पड़ गए। चलिए शुरू करते हैं-(Image Credit: pinterest)

बात करना अच्छा लगता

आपको पार्टनर के साथ बात करना अच्छा लगता है। आप चाहते हैं कि वह आपसे बात करें। उनके साथ घंटा समय बिताने के बाद भी ऐसा लगता है कि कुछ समय और बात कर लेते हैं।(Image Credit: pinterest)

उनकी अटेंशन में आना चाहते हैं

जब वह आपके ऊपर खास तौर पर ध्यान देते हैं तो आपको खुशी महसूस होती है। आप बार-बार उनकी नजर में आना चाहते हैं। कई बार कुछ लोग प्यार में खुद को सामने वाले के लिए बदलना भी शुरू कर देते हैं।(Image Credit: pinterest)

ध्यान रखना अच्छा लगता है

आपको पार्टनर की चिंता करनी और ख्याल रखना अच्छा लगता है। आप उन्हें दुनिया के सभी दुखों से मुक्त करना चाहते हैं ।आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर के ऊपर कोई भी समस्या ना आए।(Image Credit: pinterest)

जिंदगी बिताना चाहते

आप पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं। आपके यह सोचते है कि कोई भी हमें उनके साथ जिंदगी बिताने से मत रोके।(Image Credit: pinterest)

उनके बारे में सोचना

आप हर समय पार्टनर के बारे में ही सोचते रहते हैं कि क्या कर रहे होंगे? उनके साथ आप इमेजिनेशन की दुनिया में रहने लग जाते हैं। यह भी एक प्यार में पड़ने का साइन हो सकता है।(Image Credit: pinterest)