Signs you are in a Toxic Relationship

प्यार का रिश्ता काफी खूबसूरत होता है लेकिन अगर आप उस रिश्ते मे खुश नहीं है और आपके और आपके पार्टनर के बीच कई तरह के दिक्कत आ रहे है तो इस बात को समझे कही आपका रिश्ता टॉक्सिक तो नहीं हो रहा है। (Image Credit: Psychology Today)

Bad Communication

अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच बातचीत अब अच्छी नहीं रहती है और ज्यादा समय बस झगड़ा होता है तो यह रिश्ता धीरे धीरे टॉक्सिक बनते जा रहा है। (Image Credit: YourTango)

Unable to share your emotions

अगर आप अपने पार्टनर से कुछ भी शेयर नहीं कर पा रहे क्योंकि वो नहीं समझेगा या गलत तरीके से लेगा तो यह बुरा संकेत है की आपका रिश्ता टॉक्सिक बन रहा है। (Image Credit: The Expert Editor)

Feels less important

जहा आप कभी अपने पार्टनर के लिए बहुत जरूरी हुआ करते थे वही आज अगर आप अपने पार्टनर के ज़िंदगी मे अपने आप को कम इम्पॉर्टन्ट महसूस करते है तो यह भी एक बुरा संकेत हो सकता है। (Image Credit: Verywell Mind)

Quarrel between two

अगर आप दोनों के बीच बहुत ज्यादा झगड़ा बढ़ गया है, जब भी आप कुछ कहते है तो शांति से बात करने के बजाय बस झगड़े होते है और आपको हमेशा गलत समझ जाता है तो यह सही संकेत नहीं है। (Image Credit: The Times of India)

Interrupts in everything

अगर आपका पार्टनर आपको हर चीज मे टोकता है चाहे आप कुछ भी करे तो यह सही संकेत नही है। (Image Credit: Livelystones)