ऐसे बनाएं ग्रैंडपेरेंट्स और ग्रैंडचिल्ड्रन के बॉन्ड को और मज़बूत

ग्रैंडपेरेंट और ग्रैंडचिल्ड्रन का बॉन्ड बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड में से एक है। उम्र के दोनों ही पड़ावो पर ग्रैंडपेरेंट्स और ग्रैंडचिल्ड्रन एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। आइये जानते हैं कि इस बॉन्ड को और स्ट्रांग कैसे बनाया जाए- (Image Credit - Pinterest)

कम्युनिकेट करें

ग्रैंडपेरेंट अपने ग्रैंडचिल्ड्रन से रेगुलर कम्युनिकेट करते रहें। भले ही फोन से, ईमेल से या वीडियो चैट के द्वारा। (Image Credit - Pinterest)

साथ में छुट्टियां बिताएं

साथ में समय बिताएं। जितना हो सके छुट्टियों को साथ में बिताएं जैसे कि बर्थडे, एनिवर्सरी, फैमिली ट्रेडीशंस इत्यादि। (Image Credit - Adobe stock)

साथ में नई हॉबी सीखें

आप साथ में कोई नई हॉबी सीख सकते हैं जैसे कि कुकिंग, बेकिंग, नई टेक्नोलॉजी, नए गेम्स इत्यादि। (Image Credit - Pinterest)

फैमिली के बारे में बताएं

आप बच्चों को अपने फैमिली के बारे में बताएं। आपका कल्चर और आपकी फैमिली ट्रेडीशंस के बारे में बच्चों से अपनी नॉलेज शेयर करें। (Image Credit - Pinterest)

ग्रैंडचिल्ड्रन के इवेंट्स को अटेंड करें

यदि आपके ग्रैंडचिल्ड्रन के लाइफ में कोई इंर्पोटेंट इवेंट है जैसे कि स्कूल का इवेंट, स्पोर्ट्स, स्टेज परफॉर्मेंस इत्यादि, ऐसे में इन इवेंट्स को जरूर अटेंड करें और उन्हें सपोर्ट करें। (Image Credit - Pinterest)