Things daughter in law should never say

ससुराल वालों के साथ बहू का रिश्ता काफी नाजुक होता है। शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन के लिए ससुराल वालों के साथ अच्छे और मजबूत संबंध बनाना आवश्यक है। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो बहू को ससुराल वालों से नहीं कहनी चाहिए। (Image Credit: Bridestory)

Criticizing Her In-Laws

अपने ससुराल वालों की आलोचना करना आपके ससुराल वालों से रिश्ते खराब कर सकता है। उनके रहन-सहन, आदतें या उनका पालन-पोषण में आलोचना करना परिवार में नाराजगी और तनाव पैदा कर सकता है। (Image Credit: Newlywed Survival)

Negative Remarks About Family Traditions

हर परिवार की कोई परंपरा होती है और उस पर कोई गलत टिप्पणियाँ करने से परिवार वालों को चोट पहुँच सकती है और यह काफी डिसरीस्पेक्टफुल दिखता है। (Image Credit: iStock)

Comparing Your Family to Your In-Laws

अगर आप अपने ससुराल वालों की तुलना अपने परिवार से करेंगे तो यह कम्पटीशन जैसी चीज पैदा कर देगा और दोनों परिवारों मे दरार आ सकती है। (Image Credit: Bridestory)

Expressing Marital Problems Publicly

अगर आप अपनी वैवाहिक समस्या की बात अपने पति के माता-पिता से करते हैं तो यह उन्हें काफी अनकम्फरटेबल स्तिथि मे डाल देगा और साथ ही आप अपने पति के रेप्यूटेशन को भी खराब करती है। (Image Credit: Bridestory)

Bringing Up Past Family Conflicts

अगर आप परिवार के पुराने झगड़ों को बीच में लाते हो तो यह पुराने घाव को फिर से ताज़ा कर देगा और नया घाव बना देगा। (Image Credit: Everypixel.com)