पार्टनर को चुनते समय महिलाएं इन बातों को न करें अनदेखा

पार्टनर शार्ट टर्म के लिए हो या पूरी लाइफ के लिए आप उसे चुन रहे हों जितना भी आप उसके साथ समय बिताएं वो यादगार हो। उसमें कोई गिल्ट या फिर पछतावा न हो। उसके साथ रहकर आपको आपने आप बदलना न पड़े और वो आपको हमेशा अपलिफ्ट करें। -(Northpad Nigeria)

आपकी इज्जत करें

सबसे पहले पार्टनर ऐसा हो जो चार लोगों में आपको नीचा नहीं आपको अपलिफ्ट करें। उसको आपसे कोई शर्म न आती हो अपने दोस्तों को खुश करने के लिए आपका मजाक न बनाएं और आपकी बैशिंग ना करें। (Image Credit: Goalcast)

टॉक्सिक ना हो

पार्टनर कभी भी टॉक्सिक नहीं होना चाहिए क्योंकि अपनी गलती कभी नहीं मानेगा। उससे आपकी well-being से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा पार्टनर आपको कंट्रोल करना चाहेगा और हमेशा आपके ऊपर डाउट करेगा। (Image Credit: LInkedln)

दोनों में ट्रस्ट हो

पार्टनर कभी भी किसी की बातों में आकर आपके बारे में अपनी राय न बनाएं। उसे आपके ऊपर ट्रस्ट होना चाहिए। आपके को हर चीज़ की उसको सफाई न देनी पड़े। (Image Credit: MensXp)

ओवर पोस्सेस्सिव न हो

पार्टनर जांच अधिकारी की तरह हर बात की आपसे पूछताश मत करें आप कहाँ जा रही है, किस्से मिल रही, लेट क्यों हो गई ? ऐसा पार्टनर टॉक्सिक है इनके साथ रहकर अपना समय मत बर्बाद करें। (Image Credit: Reader's Digest)

मेच्योर हो

पार्टनर भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक तौर पर समझदार होना चाहिए। अगर दोनों में कोई बहस या गलतफहमी हो जाएं तो उसे समझदारी से सुलझा लें। उसका ड्रामा मत बनाएं। (Image Credit: Romper)