रिश्तों में Boundaries से जुडी ये बातें पता होनी जरुरी

किसी भी रिश्ते में बाउंड्री का होना बहुत जरूरी है इससे रिश्ते की गरिमा बनी रहती है। इससे आप उस व्यक्ति को पर्सनल स्पेस देते हैं। इससे रिश्ते की लाइफ बड़ती है और कॉम्प्लिकेशंस भी कम हो जाते हैं। बाउंड्रीज होने का मतलब जहां आप खत्म हो जाते हैं दूसरे व्यक्ति की शुरुआत हो जाती है। आईए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-(Image Credit: Pinterest)

It makes the relation healthy

किसी भी रिश्ते में बाउंड्री होने से रिश्ता स्वस्थ बन जाता है क्योंकि उसमें म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है। इसके साथ ही बाउंड्री से आप दूसरों की जरूरतों का ख्याल, ख्वाइशों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं। यह इस बात को भी निश्चित करता है कि आप टॉक्सिक रिलेशन में नहीं है। (Image Credit: Freepik)

You respect other person's opinion

बाउंड्रीज के साथ आप दूसरे व्यक्ति के ओपिनियन की भी कदर करते हैं। आप इस बात को समझते हैं कि हर व्यक्ति के सोचने का तरीका अलग हो सकता है। यह बिलकुल जरूरी नहीं कि दोनों एक बात पर ही सहमत होनी चाहिए। आप अलग-अलग ओपिनियन से भी एक दूसरे के साथ अच्छे रिलेशन में रह सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

It lower the burden

बाउंड्री से आपका बोझ कम होता है क्योंकि आप अपने आप को तकलीफ देकर दूसरों के लिए कोई काम नहीं करते। आप अपनी अपनी तरफ से पूरा एफर्ट करते हैं और परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं करते। (Image Credit: Pinterest)

Relaxation

जब रिश्ते में बाउंड्रीज आ जाती है तब आप ज्यादा रिलैक्स फील करते हो। आपको इस बात का स्ट्रेस नहीं रहता कोई आपके बारे में क्या सोचेगा। आप ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। आप बातों को सामने वाले के साथ शेयर करते हैं और दूसरों को अपनी पर्सनल स्पेस में आने नहीं देते।(Image Credit: Pinterest)

It makes you comfortable

जब दो व्यक्ति एक दूसरे की बाउंड्रीज को रिस्पेक्ट करते हैं तो वह रिश्ता ज्यादा कंफर्टेबल हो जाता है। इसमें इस बात का भी चांस है कि आप उस व्यक्ति के सामने ज्यादा वुलनरेबल तरीके से पेश आ सकते हैं। इन बातों से रिश्ता और भी स्ट्रांग हो जाता है क्योंकि यहां पर आपकी रिस्पेक्ट की जा रही है। (Image Credit: Pinterest))