रिलेशनशिप एब्यूज में ये चीजें शामिल
रिलेशनशिप एब्यूज किसी भी तरीके से जायज नहीं है। इसमें एक पार्टनर दूसरे पार्टनर के ऊपर अपना कंट्रोल दिखाता है। इसमें पार्टनर को आपकी भावनाओं की कोई कदर नहीं होती। ऐसा रिलेशनशिप टॉक्सिक होता है जिसमें सिर्फ एक पार्टनर की ही चलती है। आईए जानते हैं क्या अबूसिव रिलेशनशिप मैं सिर्फ वायलेंस शामिल है?(Image Credit: Pinterest)