रिलेशनशिप में ये बातें पार्टनर से मत शेयर करें

ऐसा माना जाता है कि हेल्दी रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे के साथ सब कुछ शेयर करते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि क्या बातें आपको अपने पार्टनर को नहीं बतानी चाहिए।

About Ex Partner

आपको अपने पार्टनर को यह नहीं बताना चाहिए कि आपको अपने Ex की क्या बातें अच्छी लगती थी। इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ सकता है।

Don't Try To Completely Change Your Partner

आपको अपने पार्टनर को वह चीज बदलने के लिए नहीं कहना चाहिए जिन्हें वह सच में नहीं बदल सकता है या फिर जो बदली नहीं जा सकती है।

Sensitive Financial Details

एक-दूसरे के बीच आर्थिक मामलों से जुड़ी जानकारी को शेयर करना बहुत जरूरी है और आपको मिलकर ही फैसला लेना चाहिए लेकिन ज्यादा सेंसिटिव डिटेल्स शेयर करने से बचना चाहिए।

Negative Opinion About Their Family

अपने रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए आपको पार्टनर की फैमिली के बारे में ज्यादा नेगेटिव बातें नहीं करनी चाहिए। आप हेल्दी डिस्कशन कर सकते हैं लेकिन ज्यादा क्रिटिसिज्म से बचे।

Details Of Friends' Lives

आपको पार्टनर के साथ अपने दोस्तों की भी ज्यादा बातें नहीं ही शेयर करनी चाहिए इससे आप उनकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Every Single Thought

कई बार हम रिश्ते का बहुत ज्यादा बोझ ले लेते हैं और हर छोटी से छोटी चीज अपने पार्टनर को बताने लग जाते हैं। इससे आपको बचना चाहिए।

Your Every Doubt About The Relationship

रिलेशनशिप को लेकर छोटी-मोटी बातों को खुद ही सुलझा लेना चाहिए और इनसे हर बार पार्टनर से डिस्कस करने से बचना चाहिए।