क्या रिलेशनशिप में आप हो रहे हैं गैसलाइटिंग का शिकार

गैसलाइटिंग का अर्थ है जब किसी इंसान को मैनिपुलेट कर के उसके अंदर सेल्फ डाउट भर दिया जाता है, यदि आप भी गैस लाइटिंग का शिकार हो रहे हैं तो सचेत हो जाइए क्योंकि आज इस वेब स्टोरी में रिलेशनशिप में हो रहे है गैसलाइटिंग के बारे में जानेंगे (image credit - Freepik)

खुद पर डाउट कराना

गैसलाइटर आपको हमेशा आपके खुद के पर्सपेक्टिव पर डाउट कराने की कोशिश करेंगा, और ऐसे क्वेश्चन करेंगे जिससे आपको सेल्फ डाउट होने लगे इस सिचुएशन में हमेशा जागरूक होना बहुत जरूरी है (image credit - Freepik)

कंफ्यूजिंग बातें करना

बार-बार अपने नॉरेटिव और बोली गई चीजों को चेंज करना, कोई भी जवाब देते वक्त कंफ्यूज होना और किसी भी चीज को लेकर अनश्योरिटी दिखाना यह इंटेंशनल हो सकता है जो कि गलत बात है(Image credit - Think aloud)

आइसोलेटेड रखना

गैसलाइटर हमेशा आपको आपके दोस्तों और फैमिली से आइसोलेट रखने की कोशिश करेंगे जिससे आप उन पर डिपेंड हो जाए और केवल उन्हीं की सुने जो की एक रेड फ्लैग की निशानी है (image credit - Exploring your mind)

फिलिंग्स हर्ट करना

सच्चा प्यार करने वाले व्यक्ति को हमेशा आपके इमोशंस की फिक्र होगी पर दूसरी ओर गैसलाइटर हमेशा आपको टोंट के वे में सेंसिटिव कहकर आपकी फिलिंग्स को हर्ट करेंगे (image credit - stylecraze)

कही गई बातों को ना मानना

अगर आपका पार्टनर बार-बार आपका कही बातों को मानने से इनकार करते हैं और आपकी मेमोरी पर डाउट करवाते हैं, तो यह अच्छे संकेत नहीं है यह गैसलाइटिंग के संकेत है (image credit - Pngtree)