जानिए Move In करने के बाद एक रिश्ते में एडजस्टमेंट कैसे हो सकती है?

रिलेशनशिप में जब आप अपने पार्टनर के साथ रहना शुरू कर देते हैं तब आपको एडजस्टमेंट करने में बहुत सारी परेशानियां आती हैं। चलिए जाने कि उनके साथ कैसे डील कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

Open Communication

एक साथ रहने शुरू करने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ हमेशा ही खुलकर बात करें। आप अपने कंसर्न उनके साथ शेयर करें और उनके कंसर्न को भी समझने की कोशिश करें। (Image Credit: Freepik)

Take Your Time

ऐसी स्थिति में आपको एक दूसरे को समय जरूर देना चाहिए। अगर आप एक दूसरे के साथ सेटल्ड होने में जल्दबाजी करेंगे तो चीजें और खराब हो सकती हैं। (Image Credit: Freepik)

Observe

एक दूसरे के रहन-सहन, व्यवहार और आदतों को समझने की कोशिश करें। पहले आपको एक दूसरे के साथ रहना अनकंफरटेबल लग सकता है लेकिन बाद में चीजें बेहतर हो सकती हैं। (Image Credit: Freepik)

Embrace the Difference

एक दूसरे में जो भी अंतर हैं, उन्हें आप स्वीकार करने की कोशिश कीजिए। इससे आपके लिए सेटल होना आसान हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Shared Responsibilities

एक साथ रहने पर आप अपनी जिम्मेदारियां को बराबर बांट सकते हैं। इससे भी आपके बीच में बहुत सारे कनफ्लिक्ट कम हो सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Be Flexible

एक दूसरे के साथ शिफ्ट होने पर आपको चेंज के लिए रेडी होना पड़ेगा क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको बहुत सारे उतार-चढ़ाव में से गुजरना पड़ सकता है। (Image Credit: Freepik)

Financial Responsibilities

फाइनेंस के बारे में भी डिस्कस करना बहुत जरूरी है। आप अपनी आर्थिक जिम्मेदारियां को समझें और खर्चों को एक दूसरे के साथ शेयर करें। (Image Credit: Freepik)