First Kiss Tips: पहली किस को ऐसे बनाएं खास

पहली किस का अनुभव सब खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए मन में डर भी होता है लेकिन इसके साथ-साथ उत्सुकता भी होती है। चलिए कुछ टिप्स जानते हैं जो आपकी पहली किस में मददगार हो सकती है- (Image Credit: Freepik)

Consent

सबसे पहले दो लोगों के बीच में सहमति होना बहुत जरूरी है। ऐसा कुछ भी करने से पहले आप एक-दूसरे से कंसेंट जरूर लेना चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Make Your Partner Comfortable

अपने पार्टनर के कम्फर्ट का ध्यान जरूर रखें। इसके साथ ही उनकी प्राइवेसी की भी रिस्पेक्ट करें और उसके हिसाब से ही जगह चुने।(Image Credit: Freepik)

Eye-Contact

पार्टनर के साथ आई कॉन्टेक्ट होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप उनकी आंखों में आंखें डाल कर देखिए जिससे आप दोनों के बीच में एक इंटिमेसी पैदा होगी।(Image Credit: Freepik)

Relax Yourself

खुद के ऊपर तनाव को हावी मत होने दे। एक लंबी और गहरी सांस लें और खुद को रिलैक्स करें।आपका उनके साथ कनेक्शन बनना बहुत जरूरी है।(Image Credit: Freepik)

Freshen Your Breath

अपने माउथ को अच्छी तरह से क्लीन करें। आपकी सांस में से गंदी स्मेल नहीं आनी चाहिए। ऐसे फूड्स को अवॉइड करें जिनमें तीखे मसाले होते हैं।(Image Credit: Freepik)

Respond Wisely

आपके पार्टनर की तरफ से जो साइन मिल रहे हैं, उन्हें जरूर पहचाने। इसके साथ ही उनका रेस्पॉन्ड अच्छे तरीके से करें। (Image Credit: Freepik)

Start Slowly

पार्टनर की तरफ से धीरे-धीरे आगे बड़े। उन्हें फिजिकली टच करें। आप किस से पहले उन्हें कोई कंप्लीमेंट भी दे सकते हैं।(Image Credit: Freepik)