First Kiss Tips: पहली किस को ऐसे बनाएं खास
पहली किस का अनुभव सब खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए मन में डर भी होता है लेकिन इसके साथ-साथ उत्सुकता भी होती है। चलिए कुछ टिप्स जानते हैं जो आपकी पहली किस में मददगार हो सकती है- (Image Credit: Freepik)
पहली किस का अनुभव सब खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए मन में डर भी होता है लेकिन इसके साथ-साथ उत्सुकता भी होती है। चलिए कुछ टिप्स जानते हैं जो आपकी पहली किस में मददगार हो सकती है- (Image Credit: Freepik)
सबसे पहले दो लोगों के बीच में सहमति होना बहुत जरूरी है। ऐसा कुछ भी करने से पहले आप एक-दूसरे से कंसेंट जरूर लेना चाहिए। (Image Credit: Freepik)
अपने पार्टनर के कम्फर्ट का ध्यान जरूर रखें। इसके साथ ही उनकी प्राइवेसी की भी रिस्पेक्ट करें और उसके हिसाब से ही जगह चुने।(Image Credit: Freepik)
पार्टनर के साथ आई कॉन्टेक्ट होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप उनकी आंखों में आंखें डाल कर देखिए जिससे आप दोनों के बीच में एक इंटिमेसी पैदा होगी।(Image Credit: Freepik)
खुद के ऊपर तनाव को हावी मत होने दे। एक लंबी और गहरी सांस लें और खुद को रिलैक्स करें।आपका उनके साथ कनेक्शन बनना बहुत जरूरी है।(Image Credit: Freepik)
अपने माउथ को अच्छी तरह से क्लीन करें। आपकी सांस में से गंदी स्मेल नहीं आनी चाहिए। ऐसे फूड्स को अवॉइड करें जिनमें तीखे मसाले होते हैं।(Image Credit: Freepik)
आपके पार्टनर की तरफ से जो साइन मिल रहे हैं, उन्हें जरूर पहचाने। इसके साथ ही उनका रेस्पॉन्ड अच्छे तरीके से करें। (Image Credit: Freepik)
पार्टनर की तरफ से धीरे-धीरे आगे बड़े। उन्हें फिजिकली टच करें। आप किस से पहले उन्हें कोई कंप्लीमेंट भी दे सकते हैं।(Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}