Dating Tips: पहली बार डेटिंग के लिए फॉलो करें ये टिप्स

पहली बार डेटिंग पर जाते हुए मन में बहुत सारे सवाल होते हैं। हमें यह भी दुविधा रहती है कि हमें जाना भी चाहिए या नहीं। आइये आज हम आपको पहली बार डेटिंग के लिए कुछ टिप्स बताते हैं-(Image Credit: Freepik)

खुद को तैयार करें

डेट पर जाने से पहले खुद को थोड़ा तैयार करें जैसे कि आप वहां जाकर कैसे उनके साथ बातचीत की शुरुआत करेंगे और खाने के लिए क्या आर्डर करेंगे आदि। (Image Credit: Freepik)

सुरक्षित जगह चुने

फर्स्ट डेट में आप एक दूसरे को ज्यादा जानते नहीं है इसलिए आप एक भीड़भाड़ वाली जगह ही चुने, जहां पर आप दोनों एक दूसरे के साथ सहजता से बात कर सके। (Image Credit: Freepik)

न कहें

डेट पर जाने का मतलब यह नहीं है कि आपको उनकी हर चीज में 'हां' ही कहना होगा। अगर कोई भी चीज आपको अनकंफरटेबल कर रही है तो आप तुरंत न कह सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

वास्तविक बने रहें

खुद की पहचान को मत खोएं। आप जैसे हैं, अपने आप को वैसे ही पेश करें। इससे आप दोनों के बीच में एक ट्रस्ट पैदा होगा। (Image Credit: Freepik)

ध्यान से सुनें

सामने वाले की बातों को ध्यान से सुने। इससे आप उनको अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं और उन्हें लगेगा कि आप उनकी वैल्यू करते हैं। (Image Credit: Freepik)

बॉडी लैंग्वेज के प्रति सुचेत रहें

आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में बहुत कुछ बताती है। इसलिए अप बॉडी लैंग्वेज को एक्टिव रखें और कॉन्फिडेंटली उनके सामने पेश आए।(Image Credit: Pinterest)

उनके बारे में जानें

जितना हो सकता है बातों के और ऑब्जरवेशन के जरिए उन्हें जानने की कोशिश कीजिए। उनसे सवाल पूछिए लेकिन सवालों में एक बाउंड्री जरूर होनी चाहिए।(Image Credit: Freepik)