Friends with Benefits: जाने ऐसे रिलेशन में किन बातों का रखें ध्यान

समय के साथ रिलेशनशिप भी बदल गए है। आजकल के लाइफ़स्टाइल के मुताबिक़ एक नई टर्म आइ है फ़्रेंड्स विध बेनेफ़िट्स। यह ऐसा रिलेशन जो सिर्फ़ सेक्स के आधार पर जुड़ा है इसमें कमिट्मेंट्स या रोमांस की कोई जगह नहीं है। इसमें कोई अजनबी शामिल नहीं होता है। इसमें आपका कोई दोस्त एक निर्धारित समय के लिए इसे प्लान करते है।

Consent

इस रिश्ते में कन्सेंट का होना बहुत ज़रूरी है। क्या इसके रूल होगे। किस हद तक यह रिश्ता जा सकता है। किस दिन आप मिलोगे। इन सब चीजों पर दोनों पार्ट्नर्ज़ की सहमति होनी चाहिए।(Image Credit: lemetropoelille)

Boundaries

हर रिश्ते की एक सीमा तय होनी चाहिए और कभी भी उसे पार नहीं करना चाहिए। दोनों तरफ़ से यह बात साफ़ होनी चाहिए रिश्ते में क्या चीजें होंगी और क्या नहीं। रिश्ता कितने समय का होना चाहिए। (Image Credit: quotesove)

Protection

यह रिश्ता सेक्स के आधार पर जुड़ा है तो प्रोटेकशन तो ज़रूर होनी चाहिए। इसका इस्तेमाल ना करने से आपको STD जैसी बीमारियाँ हो सकती है। इसके साथ अनचाहा गर्भ भी धारण हो सकता है। (Image Credit: Red Bubble)

Free Communication

ऐसे रिश्ते में बातचीत में कोई शर्म या पर्दा नहीं होनी चाहिए। बातचीत एकदम खुली होनी चाहिए क्यूँकि आप किसी कमिटमेंट में नहीं हो।आपको नियमित तौर पर बात करनी चाहिए और अगर आपको लगता है रिश्ते आगे नहीं जाना चाहिए तो उस बात को साफ़ करना चाहिए। (Image Credit: SPOTIFY)

Honesty

इस रिश्ते की ख़ासियत ही ईमानदारी है क्यूँकि इसमें फ़ीलिंग की बात नहीं है। इसलिए आप इस रिश्ते में ईमानदार रहे है जो भी बात आप कहना चाहती है और कैसा रिश्ता यह होना चाहिए इसके बारे में शुरुआत में ही बात करें।(Image Credit: Teen health source)