हैप्पी सरप्राइज के लिए ध्यान में रखें ये बातें

अपने रिश्ते में फन और रोमांस को लाने के लिए सरप्राइज एक अच्छा तरीका हो सकता है। चलिए जानते हैं कि एक हैप्पी सरप्राइज के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Know Their Choice

सबसे पहले आपको आपके पार्टनर की पसंद के बारे में पता होना चाहिए। आप अगर जानते कि पार्टनर को क्या अच्छा लगता है तो उन चीजों को ही खरीदने या करने की सोचे।

Money Doesn't Matter

सरप्राइस प्लान करते समय आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। आप कम खर्च में भी एक अच्छा सरप्राइज प्लान कर सकते हैं।

Lateral Thinking

पार्टनर को आप उस बात का सरप्राइज दीजिए जो उनके दिमाग में नहीं है। इसके लिए आप लेटरल थिंकिंग का चुनाव करें और कुछ क्रिएटिव यूनीक आईडियाज लेकर आएं।

Meaningful

आपका सरप्राइस, पार्टनर के लिए बहुत खास और निजी होना चाहिए। अगर पार्टनर उस प्राइस के साथ कनेक्ट कर पाएगा तो इसका मतलब बहुत गहरा निकलेगा।

Know The Moment

आपको इस बात की भी समझ होनी चाहिए कि किस जगह पर किस तरह का सरप्राइज पार्टनर को पसंद आएगा। आपको जगह और समय का विशेष ध्यान रखना होगा।

Under Wraps

आपके अंदर सरप्राइज को छुपाने की भी ताकत होनी चाहिए। ऐसा ना हो कि आप सरप्राइज प्लान करते-करते ही पार्टनर को सब कुछ बता दें।

Enjoy The Process

पार्टनर के लिए सरप्राइस प्लान करना आपके लिए एक फन और इंटरेस्टिंग एक्टिविटी हो सकती है। ऐसे में पार्टनर में भी और रोमांच बना रहता है और आप भी इस प्रक्रिया को इंजॉय करते हैं।