सास-बहू के लिए कुछ टिप्स

अक्सर हम लोगों को यह कहते हुए सुनते हैं कि किसी भी व्यक्ति में आपसी सम्बन्ध सुधर सकते हैं लेकिन एक रिश्ता है जिसमें कभी नहीं सुधर सकते हैं वह रिश्ता है "सास-बहू" का। लेकिन सास-बहू का रिश्ता बहुत ही सुन्दर और अनोखा होता है। (Image Credit - TOI)

माँ बेटी

सास को अपनी बहू के साथ ऐसा रिश्ता मेंटेन करना चाहिए जैसे माँ-बेटी का होता है। जैसे बहू आपकी किसी गलती पर आपको माफ़ कर देती है वैसे ही आपको भी बहू की गलतियों को माफ़ कर देना चाहिए। (Image Credit - Printrest)

इसे व्यक्तिगत ना लें

कुछ बातें नॉर्मली बोली जाती हैं सबको मन पर ना लें। अगर एक दूसरे की बातें आपको पसंद नहीं आती हैं तो आप दोनों को एक दूसरे को मना करना चाहिए कि "मुझे यह नहीं पसंद है"। (Image Credit - Printrest)

प्रशंसा और व्यक्तित्व

सास और बहू दोनों इम्पोर्टेंट हैं। इसलिए घर को किसी वर्कप्लेस की तरह बिलकुल भी ना लें, एक दूसरे पर शासन करने के बारे में ना सोचें। परिवार लोगों के आपसी सहयोग और प्यार से चलता है। इसलिए नियंत्रण करने की कोशिश न करें।(Image Credit - Printrest)

सम्मान दो सम्मान लो

किसी भी रिश्ते में जब शुरुआत में ज्यादा प्यार होता है तो वह धीरे-धीरे समय के साथ बिगड़ने लगता है। इसलिए ज्यादा मिठास रखने की खुलकर बात करने पर जोर दें। इससे दोनों में मान-सम्मान बना रहेगा। (Image Credit - Freepik)

सास के लिए टिप्स

सास को यह समझने की जरूरत है कि उनकी बहू उनकी बेटी की उम्र की है तो उससे बराबरी करना या खुद की बराबरी अपनी सास से करके बहू पर हुकुम चलाना सही नहीं है वह नहीं समझेगी। इसलिए उम्मीदें बहुत ज्यादा न रखें। (Image Credit - Freepik)

बहुओं को टिप्स

बहुओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपकी सास आपके साथ माँ जैसा व्यवहार नहीं करती हैं तो यह उनकी पर्सनल चॉइस हो सकती है। लेकिन समान होना चाहिए। क्योंकि वह भले ही आपकी सास हैं लेकिन हैं वह ऐज और अनुभव में आपसे बड़ी हैं। इसलिए सम्मानपूर्वक व्यवहार करना बहुत ही जरूरी है।(Image Credit - Freepik)