कैसे पार्टनर को अपडेट देते रहना ग्रीन फ्लैग है?

पार्टनर को खुद में शामिल करना और अपडेट देते रहना एक ग्रीन फ्लैग है लेकिन बहुत सरे लोग इसे बोझ समझते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है?

Bond

बहुत बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में हम पार्टनर को बताते ही नहीं है कि वह कहां पर है या किसके साथ है लेकिन जब आप ये सब बातें शेयर करते हैं तो इससे आपके बीच में गहरा संबंध बनता है।

Care

रिश्ते में अपने एक्शंस में केयर और कंसर्न दिखाना बहुत जरूरी है और इस तरीके से आप पार्टनर को दिखाते हैं कि आप उनकी वैल्यू करते हैं।

Less Misunderstanding

जब आप पार्टनर को बताते नहीं है कि आप कहां है या फिर कोई अपडेट नहीं देते हैं तो ऐसे वे अंदाजा लगाना शुरू कर देते हैं जिससे आपके रिश्ते में गलतफहमियां पैदा होने लगती है।

Less Stress

कई बार जब पार्टनर के साथ कोई बात नहीं होती या फिर वो हमें कुछ नहीं बताते तो हम स्ट्रेस लेने लग जाते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ कांटेक्ट में रहने से ऐसा नहीं होता।

Emotional Intimacy

पार्टनर को अपडेट देते रहने से आप पार्टनर से परमिशन नहीं लेते बल्कि उनके साथ इमोशनल इंटिमेसी पैदा करते हैं।

Open Space

पार्टनर के साथ हमेशा ही कांटेक्ट में रहना या फिर बीच-बीच में बातचीत करने से आपके रिश्ते में खुला माहौल बनता है।

Value

अपडेट देने में कुछ भी समय नहीं लगता। इससे पार्टनर को यह लगता है कि आप बिजी होने के बावजूद भी अपने पार्टनर के लिए समय निकाल रहे हैं