कैसे पार्टनर को अपडेट देते रहना ग्रीन फ्लैग है?
पार्टनर को खुद में शामिल करना और अपडेट देते रहना एक ग्रीन फ्लैग है लेकिन बहुत सरे लोग इसे बोझ समझते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है?
पार्टनर को खुद में शामिल करना और अपडेट देते रहना एक ग्रीन फ्लैग है लेकिन बहुत सरे लोग इसे बोझ समझते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है?
बहुत बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में हम पार्टनर को बताते ही नहीं है कि वह कहां पर है या किसके साथ है लेकिन जब आप ये सब बातें शेयर करते हैं तो इससे आपके बीच में गहरा संबंध बनता है।
रिश्ते में अपने एक्शंस में केयर और कंसर्न दिखाना बहुत जरूरी है और इस तरीके से आप पार्टनर को दिखाते हैं कि आप उनकी वैल्यू करते हैं।
जब आप पार्टनर को बताते नहीं है कि आप कहां है या फिर कोई अपडेट नहीं देते हैं तो ऐसे वे अंदाजा लगाना शुरू कर देते हैं जिससे आपके रिश्ते में गलतफहमियां पैदा होने लगती है।
कई बार जब पार्टनर के साथ कोई बात नहीं होती या फिर वो हमें कुछ नहीं बताते तो हम स्ट्रेस लेने लग जाते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ कांटेक्ट में रहने से ऐसा नहीं होता।
पार्टनर को अपडेट देते रहने से आप पार्टनर से परमिशन नहीं लेते बल्कि उनके साथ इमोशनल इंटिमेसी पैदा करते हैं।
पार्टनर के साथ हमेशा ही कांटेक्ट में रहना या फिर बीच-बीच में बातचीत करने से आपके रिश्ते में खुला माहौल बनता है।
अपडेट देने में कुछ भी समय नहीं लगता। इससे पार्टनर को यह लगता है कि आप बिजी होने के बावजूद भी अपने पार्टनर के लिए समय निकाल रहे हैं
{{ primary_category.name }}