Long Distance Relationship में इन चीजों को मत करें अनदेखा

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप साधारण रिश्ते से थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि इसमें पार्टनर एक दूसरे के साथ नहीं होते। रिश्ते में छोटा सा संदेह भी इसको खराब कर सकता है। आज हम जानेगें कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कुछ ऐसे वार्निंग सिग्नल्स जिन्हें अनदेखा करने की गलती नहीं करनी चाहिए। चलिए शुरू करते हैं -(Image Credit -Printrest)

Hiding Things

जब रिश्ते में चीजें छुपाई जाने लगे तब वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिकता है। यह एक वार्निंग सिग्नल है इसके तहत आपको रिश्ते में आगे चलना चाहे।(Image Credit -Printrest)

Excuses

इस रिश्ते में पार्टनर्स एक साथ नहीं रहते और जब बात करने की बारी आती है तब भी पार्टनर बहाने लगा रहा है और आपको अवॉयड कर रहा है तो यह कोई अच्छा सिग्नल नहीं है। (Image Credit -Printrest)

Lack of Trust

विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव है और जब रिश्ते में वो ही खत्म हो जाए तो रिश्ते का बचना नामुमकिन है। इसलिए जब भी आपका पार्टनर आप पर विश्वास मत रखें और बात-बात पर शक करें तो ये वार्निंग है। (Image Credit -Printrest)

Always Busy

रिलेशनशिप में अगर पार्टनर के पास आपके लिए समय नहीं है तो रिश्ते में आपका महत्व आपके पार्टनर के लिए नहीं है। इस चीज़ को नार्मल मत माने। यहाँ आपकी वैल्यू नहीं वहां रुकने का फायदा नहीं है।(Image Credit -Printrest)

Possessiveness

पार्टनर के लिए ज्यादा पोजेसिव होना बिलकुल ठीक नहीं है। यह दूसरे पार्टनर को असहज कर सकता है। हर समय उससे पूछना क्या कर रहे हो, कहाँ जा रहे हो ये सब चीज़ें रिश्ते को कमज़ोर कर सकती है। इसे हलके में मत ले। (Image Credit -Printrest)