रिलेशनशिप में Bare Minimum क्या है?

क्या आपका भी पार्टनर आपके लिए कोई एफर्ट, इन्वेस्टमेंट या फिर प्यार को जताता नहीं है। आप उसके लिए सब कुछ करते हैं उसमें सिर्फ वह शामिल होता है लेकिन अपनी तरफ से कभी आपको स्पेशल नहीं फुल करवाता इस सिचुएशन को कहते हैं बेयर मिनिमम। इस सिचुएशन में पार्टनर सिर्फ पार्टनर इसलिए सब कुछ करता है कोई है ना कह दे कि उसने किया नहीं।(Image Credit: Freepik)

खास दिन भूल जाना

जब आप और बेयर मिनिमम रिलेशनशिप में होते हो तब पार्टनर खास दिनों में इतनी दिलचस्पी नहीं होती जैसे जन्मदिन, एनिवर्सरी, पहली बार कब मिले या फिर कहीं जाना हो। आपने कुछ साथ में प्लान किया हो और उन्हें इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता। (Image Credit: Freepik)

स्नेह व्यक्त नहीं करता

रिश्ते में स्नेह (affection) व्यक्त करना बहुत ज्यादा जरूरी है। इससे आप पॉजिटिव एनर्जी दूसरे व्यक्ति को देते हैं। ऐसे रिलेशनशिप में यह सब बातें कम होती है जैसे पार्टनर के साथ बैठकर बातें करना, चाय पीना, साथ में खाना खाना, गले मिलना और किसिंग आदि।(Image Credit: Freepik)

वादे भूल जाना

बेयर मिनिमम रिलेशन में अक्सर ही पार्टनर किए हुए वादे भूल जाता हैं जैसे आपके साथ कहीं ट्रिप प्लान किया हो, शाम को बाहर घूमना हो, बच्चों के साथ कहीं बाहर जाना, आपके साथ शॉपिंग, उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता क्योंकि इन सब चीजों में उनका ध्यान ही नहीं होता। (Image Credit: Freepik)

भावनात्मक तौर पर कम जुडाव

रिलेशनशिप में पार्टनर का इमोशनल सपोर्ट बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन इस रिश्ते में इस चीज की बहुत ज्यादा कमी महसूस होती है। पार्टनर आपसे मेंटल वेल्बीइंग के बारे में कोई बात नहीं करता। (Image Credit: Freepik)

शारीरिक जरूरतों पर ध्यान न देना

हर किसी रिश्ते में शारीरिक ज़रूरतें भी शामिल होती हैं लेकिन जब आप बेयर मिनिमम रिलेशनशिप में हो तो इन सब बातों पर ध्यान नहीं जाता। आप की शाररिक इग्नोर हो जाती है। इंटिमेसी के दौरान फोरप्ले, किसिंग और रोमांस इन चीजों की बहुत कमी होती है। हर किसी रिश्ते में शारीरिक ज़रूरतें भी शामिल होती हैं लेकिन जब आप बेयर मिनिमम रिलेशनशिप में हो तो इन सब बातों पर ध्यान नहीं जाता। आप की शाररिक इग्नोर हो जाती है। इंटिमेसी के दौरान फोरप्ले, किसिंग और रोमांस इन चीजों की बहुत कमी होती है।(Image Credit: Freepik)